December 6, 2025

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुई गणेश विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक। शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके मनाएं त्यौहार। चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, डीजे और पटाखों पर प्रतिबंध। हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश।

IMG-20250901-WA0050

 

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 01 सितंबर 2025 / कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एडीएम एवं एएसपी ने समाज के नागरिकों से यह अपील की है कि वह त्योहार मनाएं पर शांति को भी बरकरार रखें। प्रशासन के मुताबिक गणेश विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद पर्व को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी।सुरक्षा के लिए शांति समिति की बैठक में एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने समाज प्रमुखों की बैठक ली। इस अवसर पर एएसपी ट्रैफिक डॉ प्रशांत शुक्ला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में ने एएसपी शांति समिति के सदस्यों को गणेश विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कई आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। साथ ही दोनों पर्व शांतिपूर्ण वातावरण व भाईचारा के साथ मनाने को लेकर अपील की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रखेगी। एएसपी लखन पटले ने कहा की सभी समाज के लोग समय का विशेष ध्यान रखेंगे, डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही इस बार जुलुस में फटाके का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा एवं यातायात व्यवस्था को को ध्यान में रखते हुए जुलुस निकाले |

सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस विभाग की होगी हुड़दंगियों पर पैनी नजर,होगी सख्त कार्रवाई। एएसपी सिटी लखन पटले ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और त्योहारों के शांतिपूर्ण के लिए बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिसके तहत थाने में और थाना क्षेत्रों में शांति समिति व स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक लेकर उनसे बेहतर सहयोग एवं समन्वय प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए। शांति समिति की बैठक केवल थानों में नहीं बल्कि थाना प्रभारी क्षेत्र के मोहल्लों कालोनियों व व्यस्ततम इलाकों में भी जाकर बैठके ले रहे हैं। सभी चौक-चौराहे में तैनात रहेंगे जवान। गणेश विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद को लेकर पुलिस की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। इसके साथ ही सभी चौक-चौराहों में अतिरिक्त बल की तैनाती भी रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सभी जगह पर बल तैनात रहेगा। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वहीं कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।

Recent posts