आयुष्मान योजना से लाभ दिलाने के नाम पर CHC कोटा के संविदा चिकित्सक कर रहा उगाही। नौकरी लगाने के नाम पर भी लेता है लोगों से पैसा,ठग चिकित्सक से रहें सावधान, पढ़िए पूरी खबर,,,,,,,,,,,।


।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर 5 सितंबर 2025 । यूं तो डॉक्टर को भगवान का दर्जा मिला है लेकिन बिलासपुर जिला के एक चिकित्सक ठग के लिए कुख्यात है । इस डॉक्टर ने लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर,आयुष्मान से क्लेम भुगतान करने के नाम पर और अपनी घरेलू समस्या बताकर पैसा लेता है और जब पैसे वापस मांगेंगे तो आपसे कोई पैसे नहीं लेने का दावा करता है और इतना ही नहीं पैसे देने वालों पर उल्टा गलत बयानबाजी करता है। बिलासपुर, मोपका के विवेकानंद कॉलोनी में निवासरत डॉ तिलक चंद आजाद पिता राम लाल टंडन जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में होमियोपैथी संविदा चिकित्सक है यह विवादित चिकित्सक मूलतः जिला बलौदा बाजार,गिधौरी के पास बरेली गांव का है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह चिकित्सक पिछले 7 साल से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है,नौकरी लगाने के आरोप में जेल भी जा चुका है,वर्तमान में 3 कोर्ट में लेनदेन के मामले चल रहे हैं और कई थानों में इसकी शिकायत दर्ज है। कई लोग थाना कोर्ट कचहरी के पचड़े में न पड़ने के कारण इसके खिलाफ शिकायत भी नहीं करते। यह चिकित्सक कई दर्जन लोगों को किसी न किसी प्रकार से ठगी का शिकार बनाया है।
सूत्रों ने बताया कि यह डॉक्टर पहले नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को लूटता था अब आयुष्मान योजना से लाभ देने के नाम से लुट रहा है। वह अपने आप को सी एच सी कोटा ब्लॉक के आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी होने का परिचय देता है और इस योजना से मात्र एक सप्ताह में 2 लाख से 3 लाख रु लाभ देने का वादा करता है पहले लोगों से आवेदन लेता है फिर रकम लेता है। बताया जा रहा है इसने अब तक 12 सौ से 15 सौ आवेदन जमा ले चुका है। हर आवेदन के पीछे 5 हजार रु से 10 हजार रु जमा कराता है। जब कई माह बीतने के बाद योजना का लाभ नहीं मिलता और रुपए वापसी करने को कहने पर उच्च अधिकारी के पास रकम जमा करने का हवाला देता है तथा कभी कोई पैसे नहीं लेने का झूठे दावा करता है और रुपए वापस करने में आनाकानी करता है। इस चिकित्सक द्वारा 5 लाख रुपए अप्रूवल करने का पेपर भी हमारे हाथ लगा है जिससे इस असंवैधानिक क्रियाकलाप की पुष्टि हो रही है।इसने बिलासपुर ,रायपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़,जांजगीर, बलौदाबाजार जिलों के लोगों से आवेदन जमा कराकर लाखों की ठगी की है। सूत्र बताते हैं कि कोटा के एक चिकित्सक से ढाई लाख रुपए लिया है और आज तक नहीं लौटाया है। उपस्थिति पंजी में सप्ताह में एक दिन ड्यूटी जाकर पूरे सप्ताह का हस्ताक्षर करता है,ड्यूटी नहीं करने के बाद भी इसका नियमित वेतन का भुगतान होना विभागीय अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहा है। यह चिकित्सक आए दिन शराब के नशे में धुत रहता है और लोगों को गाली गलौज करता है। पीड़ितों ने सूत्रों को बताया कि इतनी लापरवाहियों के बाद भी आरोपी चिकित्सक पर बर्खास्तगी की कार्यवाही न होना विभाग के उच्च अधिकारियों से सांठगांठ की आशंका जताई है। इस विषय में बिलासपुर सी एम एच ओ डॉ शुभा गड़ेवाल से फोन से संपर्क किया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के बी एम ओ डॉ निखिलेश गुप्ता से पूछने पर बताया कि संबंधित संविदा चिकित्सक के बारे में शिकायत मिली है लिखित में आवेदन मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
