January 22, 2026

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचान 2025 के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग ।

Screenshot_2025-02-14-17-25-16-18_f541918c7893c52dbd1ee5d319333948~2

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 14 फरवरी 2025 । प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने रायपुर जिला कलेक्टर से चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों के लिए वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग है। श्री अटेरिया ने कहा कि जिले के अंतर्गत थरसीवा, तिल्दा, आरंग एवं अभनपुर विकासखण्डों में निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने हेतु कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर रायपुर द्वारा जारी आदेश अनुसार संबंधित विकासखण्ड पर उपस्थित होने हेतु सुबह 8:00 बजे का समय निर्धारित किया गया है किन्तु संबंधित विकासखण्ड पर पहुंचने हेतु किसी भी प्रकार के वाहन का उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे निर्धारित समय पर पहुंचने में कर्मचारियो को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इन्होंने रायपुर जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि निवार्चन कार्य पर लगे कर्मचारी-अधिकारियों को संबंधित विकासखण्ड पर पहुंचाने हेतु वाहन व्यवस्था करने का अविलंब आदेश जारी किया जाए।

Recent posts