संविदा चिकित्सक नौकरी लगाने के नाम पर युवा बेरोजगार से लिया ढाई लाख रुपए मामला पहुंचा थाना।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर / पामगढ़ 14 सितंबर 2025, । एक संविदा चिकित्सक द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर मेहंदी के बेरोजगार युवा वीरेंद्र खटकर से ढाई लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वहीं चिकित्सक है जिसने सारंगढ़ बिलाईगढ़, बलौदाबाजार,मुंगेली सहित रायपुर, बिलासपुर जिले के लोगों को आयुष्मान योजना से लाभ दिलाने के नाम पर कई दर्जन लोगों के साथ ठगी की है। ऐसे नौकरी लगाने के नाम पर भी यह विवादित चिकित्सक कई दर्जन पीडितों ने अपने पैसे को वापस पाने यहां वहां ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं । यह डॉक्टर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर,आयुष्मान से क्लेम भुगतान करने के नाम पर और अपनी घरेलू समस्या बताकर पैसा लेता है और जब पैसे वापस मांगेंगे तो आपसे कोई पैसे नहीं लेने का दावा करता है और इतना ही नहीं पैसे देने वालों पर उल्टा गलत बयानबाजी करता है। यह चिकित्सक बिलासपुर जिले के मोपका, विवेकानंद कॉलोनी में निवासरत है ये ठगने वाला डॉ तिलक चंद आजाद पिता राम लाल टंडन जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में होमियोपैथी संविदा चिकित्सक है यह विवादित चिकित्सक मूलतः जिला बलौदाबाजार, गिधौरी के पास बरेली गांव का है। यह चिकित्सक नशे में धुत होकर करीब वर्ष 2008 में सड़क दुर्घटना में लोहर्षी ख निवासी भैना के पुत्र को जबरदस्त टक्कर मारी थी जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह चिकित्सक पिछले 10 साल से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है,नौकरी लगाने के आरोप में जेल भी जा चुका है,वर्तमान में 3 प्रकरण कोर्ट में लेनदेन के चल रहे हैं और कई थानों में इसकी शिकायत दर्ज है। कई लोग थाना कोर्ट कचहरी के पचड़े में न पड़ने के कारण इसके खिलाफ शिकायत भी नहीं करते। यह चिकित्सक कई दर्जन लोगों को किसी न किसी प्रकार से ठगी का शिकार बनाया है।
बीते दिन शिकायतकर्ता मेहंदी निवासी वीरेंद्र खटकर ने थाना पामगढ़ में ठग चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करने आवेदन दिया है। वीरेंद्र ने बताया कि विवादित आरोपी चिकित्सक तिलकचंद आजाद का घर आना जाना था एक दिन वह कहा कि ढाई से 5 लाख रुपए देने पर अच्छी सरकारी नौकरी लग जाएगी। वीरेंद्र सीधा साधा है जिन्हें झांसा में लेकर 26 अक्टूबर 2018 को ढाई लाख रुपए ले लिया जिसका 2 गवाहों के समक्ष इकरारनामा का निष्पादन भी हुआ है और ठग चिकित्सक ने वीरेंद्र की आज पर्यंत न नौकरी लगवा पाया न वीरेंद्र को रुपए वापस किया है। इसकी शिकायत प्रार्थी वीरेंद्र खटकर ने बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शुभा गड़ेवाल और सामु स्वास्थ्य केंद्र कोटा के खंड चिकित्सा अधिकारी निखिलेश गुप्ता के कार्यालय में निलंबित करने की कार्यवाही के लिए आवेदन जमा किया है। वीरेंद्र सम्बन्धित कार्यालय प्रमुख को इस मामले पर उक्त चिकित्सक पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इस संदर्भ में पामगढ़ के थाना प्रभारी मनोहर सिंहा ने बताया कि प्रकरण को कल दिखवाता हूं जांचकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
