रायगढ़ में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें शामिल होंगी।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायगढ़ / बिलाईगढ़ 16 सितम्बर 2025 । कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रायगढ़ में आज 16 सितम्बर 2025 मंगलवार को शाम 4 बजे वोट चोर गद्दी छोड़ आयोजित कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें शामिल रहेंगी। विधायक ने बताया कि वोट चोरी को रोकना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें सजग रहना होगा, बूथ तक जाना होगा, अपने वोट की रक्षा करनी होगी और किसी भी गड़बड़ी की आवाज़ बुलंद करनी होगी। विधायक लहरे ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोकतंत्र की असली ताक़त की रक्षा करने की अपील की है।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
