January 22, 2026

व्यवहार न्यायालय भटगांव में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

IMG-20251023-WA0005

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

 

भटगांव 24 अक्टूबर 2025 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं न्यायधीश जितेन्द्र कुमार जैन जी के मार्गदर्शन पर एवं तालुका विधिक सेवा समीति भटगांव के अध्यक्ष पुनीतराम गुरूपंच के नेतृत्व में दिनांक 23/10/2025 को व्यवहार न्यायालय भटगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नालसा के नई योजनाओं जैसे डान, आशा, जागृति, संवाद, साथी के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। नालसा द्वारा संचालित वर्ष 2025 की विभिन्न योजनाएं। नालसा जागृति योजना 2025 – ग्रामीण स्तर पर निःशुल्क विधिक सहायता का प्रचार प्रसार करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करनाा, नालसा डान योजना 2025 – नशीली पदार्थ के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है,नालसा संवाद योजना 2025 – समाज के कमजोर वर्मा को उनके कानूनी अधिकार और योजनाओं के बारे में जागरूक करना है खासकर आदिवासी विमुक्त जमीनी और जनजातीय को जागरूक करना,नालसा आवाज उठाओ योजना – यह योजना कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने और पीड़ितों को सशक्त बनाने के लिए जागरूक करना,नालसा योजना – इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुक्त कानूनी सहायता प्रदान करना है,नालसा साथी योजना – निराश्रित और अनाथ बच्चों को अपनी पहचान आधार कार्ड दिलवाने के लिए शुरुआत की गई है। नालसा आशा योजना – यह मुख्य रूप से बाल विवाह की रोकथाम के लिए बनाई गई योजना है।नालसा टोल फ्री नंबर – 15100 इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, बाल श्रम निषेध,लोक अदालत में आपसी सहमति से राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण की जानकारी दी गई एवं राजस्व मामलो सबंधित विधिक जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई । पैनल अधिवक्ता डगेश्वर खटकर ,पी एल व्ही नरेश कुमार थाना भटगांव।

Recent posts