मड़वा (गिरौदपुरी धाम) धर्मशाला में हुआ एक दिवसीय चलित संविधान पाठशाला का आयोजन।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
कसडोल/ गिरौधपुरी 26 अक्टूबर 2025 । विगत दिवस भारतीय संविधान प्रचारिणी सभा भारत के तत्वाधान में एकदिवसीय चलित संविधान पाठशाला का आयोजन मड़वा (गिरौदपुरी धाम) धर्मशाला में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि श्याम टण्डन प्रदेश अध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ एवं मुख्य वक्ता एडवोकेट धनीराम बंजारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक भा.सं.प्र.स., विशिष्ट अतिथियों में सी एस सांडे ब्लॉक अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज कसडोल, प्रहलाद साहू जिलाध्यक्ष बसपा बलौदाबाजार, प्रवीण सिंह मल्होत्रा जिलाध्यक्ष बसपा सारंगढ़ बिलाईगढ़, मधुकर आदि सम्माननीय शामिल थे । कार्यक्रम का संचालन कन्हैया सोनवानी ने किया इन्होंने कहा आज के संविधान पाठशाला में संविधान के अनुच्छेद 21, अनुच्छेद 15 , अनुच्छेद 375 और कई आर्टिकल को सामुहिक रूप से पढ़े साथ ही साथ कार्यक्रम के चीफ़ स्पीकर एडवोकेट धनीराम बंजारे ने सभी आर्टिकल को उदाहरण समेत बहुत विस्तार से व्याख्या किये आज के इस संविधान पाठशाला में सैकड़ो लोगों ने शामिल होकर संविधान पढ़ा एवं जन जन तक भारतीय संविधान को पढ़ाने पहुंचाने हेतु संविधान मेला लगाने की बात की।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
