January 22, 2026

27 अक्टूबर को भीम आर्मी करेगी बिजली ऑफिस बाबाकुटी सारंगढ़ कार्यालय का घेराव l

IMG-20251026-WA0049

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 अक्टूबर 2025 । छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर लगने के बाद आम उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। गरीब परिवारों की रोज़ी-रोटी पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। भीम आर्मी इस प्रमुख समस्या को लेकर 27 अक्टूबर को बिजली ऑफिस बाबाकुटी सारंगढ़ कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है।  जनता की बिजली की प्रमुख मांगों में दोषपूर्ण स्मार्ट मीटर हटाए जाएं,पारंपरिक मीटर प्रणाली को फिर से लागू किया जाए, बढ़े बिलों की जांच के लिए समिति बने,गरीब उपभोक्ताओं को विशेष राहत दी जाए, हर माह के बिल में पूर्व की भांति 400 यूनिट हॉफ का पुनः लाभ दें। भीम आर्मी का कहना है कि बिजली उत्पादन में देश में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य है इसके बावजूद राज्य की जनता को महंगी बिजली का बोझ दिया जा रहा है जो अन्याय और छलावा है। इस आशय की जानकारी देते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के जिला इकाई सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष आपूर बंजारे ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

 

Recent posts