सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर विधिक साक्षरता शिविर में शामिल हुए न्यायाधीश, दी कानूनी जानकारी।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
भटगांव 31 अक्टूबर 2025 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायधीश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के अध्यक्ष पुनीतराम गुरूपंच के नेतृत्व में दिनांक 31.10.2025 को शा.उच्चर माध्यमिक विद्यालय जमगहन और शा. प्री.मैट्रिक अजा. कन्या छात्रावास भटगांव ,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायाधीश पुनीतराम गुरूपंच एवं पी एल वी नरेश कुमार द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह में सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी के अंतर्गत जानकारी दी गई। सतर्कता का अर्थ है जागरूक रहना, संदिग्ध गतिविधियों को पहचानना और तुरंत कार्रवाई करना। यह लेख बताता है कि सतर्कता कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी हथियार बन सकती है। व्यक्तिगत स्तर पर सतर्कता से भ्रष्टाचार रोकें रिश्वत न दें, न लें। छोटी-छोटी रिश्वतें जैसे ट्रैफिक पुलिस को 100 रुपये देना भ्रष्टाचार की जड़ हैं,सतर्क रहें नियम तोड़ने पर जुर्माना स्वीकार करें। यदि अधिकारी मांगे, तो वीडियो रिकॉर्ड करें और शिकायत दर्ज करें, दस्तावेजों की जांच और पारदर्शिता – सरकारी योजनाओं (आयुष्मान भारत, पीएम आवास) में लाभ लेते समय दस्तावेज सत्यापित करना चाहिए फर्जी बिल या दलालों से सावधान रहें ,आधार-लिंक्ड पेमेंट सिस्टम ने 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत की क्योंकि सतर्कता से फर्जीवाड़ा भी हटाए गए, डिजिटल सतर्कता ऑनलाइन घोटाले (फर्जी टेंडर, फिशिंग) भ्रष्टाचार का नया रूप हैं।
संदिग्ध ईमेल/मैसेज पर क्लिक न करें ,सामाजिक स्तर पर सतर्कता, सामूहिक शक्ति ,आरटीआई एक हथियार है जो सूचना के अधिकार भ्रष्टाचार की जड़ उजागर करता है,कैसे करें – ऑनलाइन पोर्टल पर ₹10 में दाखिल करें। पड़ोसियों को शामिल कर सामूहिक दाखिल करें। भ्रष्टाचार देखें तो चुप न रहें। शिकायत करें संस्थागत और सरकारी स्तर पर सतर्कता, ई-गवर्नेंस और डिजिटलीकरण डिजिटल इंडिया ने टेंडर, लाइसेंस, सब्सिडी को ऑनलाइन किया गया सतर्कता यहां डेटा एनालिटिक्स से होती है। नागरिक भूमिका फीडबैक दें, गड़बड़ी पर रिपोर्ट करें। सुझाव – सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार न करने की शपथ ले। इसके अतिरिक्त नालसा के नई योजनाओं जैसे DWAN, JAGRITI, ASHA, SATHI, SAMWAD के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। नालसा द्वारा संचालित वर्ष 2025 की विभिन्न योजनाएं – नालसा टोल फ्री नंबर 15100 इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, बाल श्रम निषेध, घरेलु हिंसा, मोटर वाहन अधिनियम, महिला संरक्षण,लोक अदालत में आपसी सहमति से राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण की जानकारी दी गई एवं राजस्व मामलो सबंधित विधिक जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई। उक्त शिविर में भटगांव छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सायतोड़े ,हॉस्टल के कर्मचारीगण व छात्राएं जमगहन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य बर्मन सर , शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं छात्र,छात्राएं,पी एल वी नरेश कुमार थाना भटगांव,डगेश खटकर पैनल अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय भटगांव उपस्थित रहे।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
