सर्वदलीय नेताओं ने स्वीकृत शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर आंदोलन के लिए सरसीवां तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
सारंगढ़/ सरसीवां 01 दिसंबर 2025 । आज नगर पंचायत सरसीवां एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा सरसीवां तहसीलदार को नगर में शासकीय महाविद्यालय की भवन निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के नेतृत्व कर्ता रेशम कुर्रे ने बताया कि 2020-21 में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरसीवा अंचल के लिए शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई थी।जिसे लेकर अधिसूचना, बजट प्रावधान एवं भवन निर्माण हेतु भूमि चिह्नांकन भी सरसीवा नगर पंचायत से किया गया है किंतु वर्तमान में कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा निजी महाविद्यालय संचालक के दबाव में इसे सुदूरवर्ती ग्राम धोबनी में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव चल रहा है जिसका पूरे अंचल वासियों ने कड़ा विरोध जताते हुए सरसीवां नगर में भवन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है अन्यथा आगामी 08 दिसम्बर 2025 सोमवार को धरना प्रदर्शन करने का ज्ञापन सौंपा गया।
अंचल वासियों का कहना कि सरसीवां के लोगों ने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शासन से कॉलेज की मांग की थी। शासन से सरसीवां नगर में कॉलेज भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसे कुछ षड्यंत्रकारी स्वार्थ लोग जो निजी महाविद्यालय का संचालन कर रहे हैं इनके द्वारा सरसीवां में शासकीय कॉलेज की स्थापना नहीं चाहते और वे धोबनी ग्राम में कॉलेज को स्थानांतरित करना चाहते हैं जिसे अनुचित बताया। अंचल के लोगों ने सरसीवा में स्वीकृत शासकीय महाविद्यालय को सरसीवा में ही स्थापित करने की मांग की है अन्य ग्रामों में कॉलेज स्थानांतरण के प्रस्ताव को तत्काल रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पार्षद रेशम कुर्रे, भाजपा नेता दुर्गेश केशरवानी, कांग्रेस नेता पंकज चंद्रा,छोटेलाल, गोलू खान, सुनील शर्मा, श्यामु पाण्डेय, पूर्व नगर अध्यक्ष कार्तिकेश्वर यादव,सरसीवां के पूर्व सरपंच बबला केशरवानी, बद्री भारती,रमेश वारे,रतन लहरे,संतोष यादव,सत्येंद्र निराला आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
