व्यवहार न्यायालय भटगांव में बृहद लोक अदालत में 402 मामलों का हुआ निराकरण।

भटगांव 13 दिसंबर 2025। 13 दिसंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन जी के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के अध्यक्ष व्यवहार न्यायाधीश पुनीत राम गुरूपंच के द्वारा दिनांक 13/12/2025 को इस वर्ष का अंतिम चौथा वृहद नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया तथा व्यवहार न्यायालय परिसर भटगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें उपस्थित सभी पक्षकारों,सदस्यगणों को लोक अदालत एवं विधिक सहायता एवं विभिन्न नियमों एवं अधिनियमों के सम्बंध में विधिक जानकारी बताया कि प्रकरण में राजीनामा होने पर मामलों की अपील नहीं होता , पक्षकारों की हार या जीत नहीं होती दोनों पक्षों में द्वेष की भावना समाप्त होती है आपस में भाईचार पैदा होता है और गांव में शांति व सौरद्र का वातावरण कायम होता है। लोक अदालत का एक विशेष महत्व पक्षकारों के मध्य आपसी सहमति व राजीनामे के दौरान माफ व छमा करने वालों का स्थान हमेशा उच्च, सर्वोच्च व महान होता है। व्यवहार न्यायालय भटगांव में आयोजित बृहद नेशनल लोक अदालत में कुल 431 लंबित प्रकरणों को सुनवाई हेतु रखा गया था जिसमें से कुल 402 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। पारिवारिक विवाद से सम्बंधित मामलों का निराकरण किया गया।
इस वर्ष के आयोजित उक्त चौथे बृहद नेशनल लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) , छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, बिजली विभाग द्वारा ऋण वसूली का कैम्प लगाए हुए थे। न्यायालय परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग भटगांव के संतोष कुमार टण्डन, ग्रामीण चिकित्सा सहायक( RMA)विजय बंजारे ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (RHO) द्वारा पक्षकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुलहकर्ता अधिवक्ता के रूप में अधिवक्ता डी. पी. कुर्रे व रोहित बघेल उपस्थित हुए तथा न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण प्रमोद कुमार सोना प्रस्तुतकार, विनोद कुमार स्नेही निष्पादक लिपि,अयोध्या प्रसाद बंजारे साक्ष्य लेखक,गौतम चंद्राकर नायब नाजिर,राजन प्रसाद दुबे भृत्य,विद्याधर पटेल भृत्य,पुलिस स्टाप हेमचरण चोरगे, प्रवेश खटकर एवं अधिवक्ता संघ भटगांव के अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जगनथिया बंजारे,सचिव डगेश्वर खटकर,जगेसर लहरे,रामसाय सिंह बघेल,देवानंद लहरे, जीवन लाल कुर्रे,यशपाल सिंह,नरसिंग साहू विजय शंकर साहू,विजय देवांगन,बनवारी यादव,आर के पाण्डे,,सुमन तांदुलाने इत्यादि अधिवक्ताओं एवं PLV दीपक कुमार , गजेंद्र बंजारे का लोक अदालत के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

