तौल में ज्यादा धान लेने की शिकायत।अनियमितता पर हुई कार्यवाही। सरसीवां धान खरीदी केंद्र को सारंगढ़ कलेक्टर ने किया निलंबित।
सरसीवां 18 जनवरी 2026। धान समिति केंद्र सरसीवां के फड़ प्रभारी और हमालों द्वारा किसानों द्वारा बेचे जा रहे धान में अधिक तौल लेने की शिकायत मिली है। कई अनियमितता बरतने पर प्रशासन ने समिति को निलंबन की कार्यवाही की है। किसानों ने शिकायत की है कि यहां धान खरीदी के दौरान मानक 40 किलोग्राम के स्थान पर लगभग 40 किलो 300 ग्राम प्रति बोरा धान तौला जा रहा है, जिससे किसानों को सीधे-सीधे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है सरसींवा समिति के फड़ों में किसानों से हो रही अवैध उगाही पर अंकुश लगाने संबंधित विभाग और अधिकारी सजग नजर नही आते हैं जिसकी खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों के अनुसार वे कड़ी मेहनत कर फसल उपज लगाते हैं इस तरह अधिक तौल किया जाना उनके साथ अन्याय है। इस पूरे प्रकरण में हमालों की भूमिका संदिग्ध है इनके कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं भाजपा से जुड़े सोसायटी अध्यक्ष द्वारा नियुक्त फड़ प्रभारी की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताई जा रही है। जब किसान अतिरिक्त तौल का विरोध करते हैं तो हमाल यह कहकर बात टाल देते हैं कि यह फड़ प्रभारी का आदेश है जिससे किसानों में भय और मजबूरी देखे जा रहे हैं। किसानों ने आगे बताया कि तौल प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमालों और फड़ प्रभारी द्वारा किसानों से मिठाई खाने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है।इस अवैध वसूली से किसान त्रस्त हो गए हैं। इस विषय में सरसीवां समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान ने कहा कि मैंने कल स्वयं तौल कराकर देखा जिसमें प्रत्येक बोरे में 40 किलो 300 ग्राम से अधिक धान पाया गया है। इस गंभीर अनियमितता की शिकायत मेरे द्वारा कलेक्टर से की गई है।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

