January 22, 2026

रोजगार सहायक ने ग्राम पंचायत बेलटिकरी के चुनाव में किया प्रचार प्रसार। गणेश चौहान ने निर्वाचन अधिकारी बिलाईगढ़ में की कार्यवाही के लिए शिकायत।

IMG-20250305-WA0017

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 06 मार्च 2025 । ग्राम पंचायत बेलटीकरी के ग्राम पंचायत चुनाव में एक रोजगार सहायक द्वारा अपने मोबाइल स्टेटस में संबंधित पंचायत उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। इसकी शिकायत गांव के ही गणेश चौहान ने निर्वाचन अधिकारी बिलाईगढ़ से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। गणेश ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि संतराम जायसवाल एक शासकीय कर्मचारी हैं जो रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं ।

इन्होंने ग्राम पंचायत चुनाव के समय संबंधित उम्मीदवार के लिए खुब प्रचार प्रसार किया है और इतना ही नहीं जीत के बाद उनके साथ भी पूरे गांव में नियमों को ताक में रखते हुए रैलियां की। गणेश चौहान ने निर्वाचन अधिकारी बिलाईगढ़ से रोजगार सहायक पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

Recent posts