December 6, 2025

व्यवहार न्यायालय भटगांव में 76 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

IMG-20250128-WA0031

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 28 जनवरी 2025 । 26 जनवरी को 76 वें गणतंत्र दिवस के महापर्व के सुअवसर पर व्यवहार न्यायालय व तहसील न्यायालय भटगांव में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 पुनीतराम गुरूपंच ने व्यवहार न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया और तहसील न्यायालय ,नगर पंचायत, उप पंजीयक कार्यालय परिसर में तहसीलदार श्रीमती नीलिमा अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात पीठासीन अधिकारी पुनीत राम गुरूपंच ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में कानून का जानकर होने के नाते हमें नैतिक जिम्मेदारी पूर्वक सही व सत्य का साथ देना चाहिए । राष्ट्र के निर्माण में भारतीय संविधान से बड़ा कोई कानून नहीं है,संवैधानिक प्रावधानों का पालन करना हम सब भारतीयों के लिए आवश्यक है। देश में समता,स्वतंत्रता,बन्धुत्व व न्याय पर आधारित कानूनी व्यवस्था को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।अन्त में सभी को बधाइयां दी।

उक्त कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जगनथिया बंजारे ने अपना विचार रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी को बधाइयां दिये एवं समापन की घोषणा की। उक्त कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रामसाय सिंह बघेल ने किया,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गुप्ता नोटरी अधिवक्ता ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत की ,बिलाईगढ़ भटगांव के पूर्व अध्यक्ष जगेसर लहरे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के लाखों करोड़ों लोगों के उद्धारकर्ता एक अकेला बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने दुनिया के सबसे बड़ा लिखित संविधान का निर्माण किया है। जिसके बदौलत हम सब गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया रहे हैं। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान को क्षुण होने से बचाना है ।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जगनथिया बंजारे , संरक्षक हुलेश्वर कांत महिलाने,सचिव डगेश्वर खटकर ,के एल जांगड़े, देवानंद लहरे,एस एल भारद्वाज,एम एल चन्द्रा,श्रीमती सुनीता प्रधान,जीवन लाल कुर्रे,आर के पाण्डे,जय कुमार टण्डन,दिनेश कुमार बघेल,साहेब लाल चौहान, फिरित खटकर,सह सचिव चन्द्रशेखर रत्नाकर ,सम्मेराम रत्नाकर,ज्योति खटकर,सुमन तांदुलाने आदि अधिवक्तागण, न्यायालयीन स्टाप प्रस्तुतकार गीता प्रसाद कोशले,संदीप बर्मन,स्नेही ,शोभित वैष्णव,अवधेश कुमार , अलका खुटे ,खिलावन सोनी पुलिस विभाग से हेमचरण चोरगे ,रामेश्वर बंजारे,वहीं तहसील कार्यालय के मुख्य रीडर दुर्गेश जायसवाल,सांता साहू, , राजस्व विभाग से गणेश साहू,श्रीमती हेमलता पटेल, बिहारी आदित्य आदि पटवारीगण ,उप पंजीयक कार्यालय भटगांव के स्टॉप महेन्द्र खूंटे,उत्तरा टण्डन, अर्जीनिवेस राकेश पटेल,कोटवार संघ के अध्यक्ष मन्थिर,सुकदास सहित सभी उपस्थित रहे।

Recent posts