January 22, 2026

सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग में बने जानलेवा बड़े बड़े गड्ढे विभाग के अफसर का ध्यान नहीं।

IMG-20250407-WA0022(1)

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ / सरसीवां 12 अप्रैल 2025 । जिला मुख्यालय से महज 15 किमी में सरसीवां से सरायपाली जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खराब हालत में है। इस मार्ग से शासन प्रशासन का आना जाना भी हो रहा है इसके बावजूद इसे लोक निर्माण विभाग बनाना जरूरी नहीं समझ रहा है। लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि शासन प्रशासन और विभाग इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है। इस मार्ग के रहवासी गर्मी में धूल के गुब्बारों से और बारिश में कीचड़ से परेशान हैं। इस मार्ग में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने और मुड़पार, बिलासपुर, टाटा,मनपसार, गाताड़ीह मार्ग से लेकर पूरे सरायपाली जाने तक बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इन गड्ढों से आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । इसी मार्ग में पेट्रोल पंप ,सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल औऱ जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भी स्थित है। विवाह लगन का समय है लोगों का आना जाना जोरो पर है लोग इन गड्ढों से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और विभाग के अफसर कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं । अंचल के लोगों का कहना है कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी लोगों को ऐसी गड्ढों की सड़क पर चलने मजबूर होना पड़ रहा है जबकि नया जिला भी करीब है इसके बाद भी विभाग द्वारा नजरअंदाज करना लापरवाही और उदासीनता प्रदर्शित हो रही है।

सड़क की दुर्दशा पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं से भूलकर मात्र कुर्सी हथियाने में लगी हुई है यदि भाजपा की डबल इंजन की सरकार और इनके प्रतिनिधियों को जरा भी चिंता होती तो ये समस्या नहीं होती। विभाग प्रमुख को चाहिए कि ऐसे जानलेवा गड्ढे को तत्काल भरना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी न हो। इस मामले पर सारंगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा कि जिला के करीब होने के बाद भी ऐसी समस्या पाया जाना गंभीर मामला है इस पर प्रशासन और विभाग को तत्काल ध्यान देते हुए सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग का निर्माण किया जाना चाहिए यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। फिरहाल जानलेवा गड्ढे को तत्काल भरना चाहिए। इस संबंध में जब क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रामकुमार बंछोड से उनके दोनों मोबाईल पर संपर्क किया तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया। वहीं विभाग के ईई पी एल पैकरा से जानकारी ली तो अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जल्द सुधरवाने की बात कही।

Recent posts