अनुविभागीय अधिकारी(रा) लिंक कोर्ट भटगांव का लोकार्पण 05 मई को ।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
भटगांव 04 मई 2025 । अनुविभागीय अधिकारी(रा) लिंक कोर्ट भटगांव का लोकार्पण सोमवार को तहसील परिसर भटगांव में किया जाएगा।जिसमें मुख्य अतिथि मा. टंकराम वर्मा (मंत्री छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण), विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद लोकसभा जांजगीर चाम्पा, श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, संजय भूषण पाण्डेय अध्यक्ष जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़, विक्रम कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव,मा. जय शंकर साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़ एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में अनुविभागीय अधिकारी(रा) लिंक कोर्ट का भटगांव का लोकार्पण सोमवार को सम्पन्न होगा। विदित हो कि कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जगनथिया बंजारे व पदाधिकारियों द्वारा संघ के लैटर पेड पर लिखित में अनुविभागीय अधिकारी(रा) लिंक कोर्ट व नकल शाखा सरसीवां/ भटगांव में खोलने की मांग की थी। जिसे जिलाधीश ने सहर्ष स्वीकार कर आम जनता, क्षेत्र वासियों ,पक्षकारों व अधिवक्ताओं के हित में ध्यान रखते हुए न्यायालयीन जायज मांगों को पूरा किया। जिसके लिए कलेक्टर को अभिभाषक संघ भटगांव ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
राजस्व प्रशासन को सुदृण करने आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने तथा राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण के साथ साथ समस्त न्यायालीन प्रकरणों जो तहसील सरसीवां एवं तहसील भटगांव से संबंधित है के सुचारू रूप से संचालन हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.)द्वारा तहसील कार्यालय भटगांव में प्रत्येक गुरुवार को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक आदेशित किया जाता है कि लिंक कोर्ट के माध्यम से राजस्व मामलों की सुनवाई एवं निस्तारण हेतु राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण के साथ साथ समस्त न्यायालीन प्रकरणों आयोजित की जाएगी तथा आवश्यक्तानुसार समीक्षा उपरांत संशोधित की जा सकेगी आदेश तत्काल प्रभावशील हेतु जारी किया गया है। मालूम हो कि नगर पंचायत भटगांव में विगत 23 वर्ष से उपतहसील एवं वर्ष 2024 से तहसील कार्यालय भवन पूर्ण रूप से अस्तित्व में आया और वर्तमान में तहसील न्यायालय,उप पंजीयक कार्यालय ,व्यवहार न्यायालय ,नगर पंचायत भटगांव में संचालित है और अब तहसील भटगांव न्यायालय परिसर में अनुविभागीय अधिकारी(रा) लिंक कोर्ट के लोकार्पण स्थापना/ खुलने से आम जनता को सस्ता, शुलभ, शीघ्र न्याय मिलेगा।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़