December 6, 2025

रायगढ़ की घटना पर बिलाईगढ़ विधायक ने की कड़ी निंदा। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की असामाजिक तत्वों ने किया प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास।

12 03 2025 mdr 2

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/ रायगढ़ / बिलाईगढ़ 09 जून 2025 । बीते दिनों रायगढ़ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का जो असामाजिक तत्वों ने प्रयास किया है इस घटना की बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। विधायक ने कहा कि ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय, दुखद, और समाज को बाँटने वाली विचारधारा है। बाबा साहब हमारे संविधान निर्माता हैं इन्होंने भारत में समतामूलक समाज की स्थान प्रदान करने पूरे जीवन काल एक अकेले महान और आदर्श व्यक्ति ने विषम परिस्थितियों में संघर्ष किया और इन महान व्यक्ति की प्रतिमा को तोड़ने,कालिख पोतने का जो दुस्साहस किया उस पर हम चुप नहीं रह सकते। बाबा साहब ने एस सी, एस टी, ओबीसी और अल्पसंख्यक के लिए संघर्ष नहीं किया इन्होंने भारत के हर जाति,वर्ग ,समुदाय के महिलाएं ,किसान, गरीब,मजदूर के हक अधिकार के लिए पूरे जीवन काल लड़ाई लड़ी और इन महान आदर्श व्यक्ति की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास से समाज के लोगों के मन उद्देलित हो जाता है यह कृत्य सामाजिक भाईचारा को विखंडित करने जैसा है। ऐसे महान व्यक्ति के संविधान और उनकी प्रतिमा की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने हमें समानता, न्याय,प्रेम और भाईचारे के मार्ग में चलने में चलने का मार्ग दिखाया और उनकी प्रतिमा के साथ इस प्रकार की हरकत आस्था को ठेस पहुँचाती है यह घटना देश के मूल्यों पर हमला और हनन है। विधायक लहरे ने इस घटना की कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन से इस कृत्य में शामिल दोषियों पर तत्काल सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Recent posts