December 4, 2025

बरसात के पूर्व डेंगू से स्वास्थ्य विभाग सतर्क :कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया जागरूकता एवं नियंत्रण अभियान।

IMG-20250628-WA0012

रायपुर/ सिद्धार्थ न्यूज/नीलकांत खटकर,28 जून 2025/ बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू नियंत्रण के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिले में मितानिनों, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति और समुदाय की भागीदारी से “सोर्स रिडक्शन” गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसके तहत कूलर, टंकी, टायर, फूलदान, फ्रिज ट्रे आदि में जमा पानी हटाया जा रहा है, और जरूरत पड़ने पर टेमीफास लार्वीसाइड का छिड़काव किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय ने कहा कि डेंगू की रोकथाम घर से ही शुरू होती है। जनसामान्य से अपील की गई है कि सप्ताह में कम से कम 10 मिनट निकालकर अपने घरों को मच्छर मुक्त बनाएं।

डेंगू से बचाव के लिए सुझाव:-

* घरों में जमा पानी सप्ताह में एक बार हटाएं (ड्राय डे मनाएं)

* कूलर, टंकी और बर्तनों को ढंककर रखें

* पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें

* बुखार होने पर पैरासिटामोल लें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

* सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

Recent posts