December 4, 2025

करोड़ो की लागत से बनने वाली सरधाभाठा – बालपुर- कोसीर मुख्य सड़क का निर्माण अधर में लटकी ,मुख्य मार्ग जर्जर, हर वक्त रहती है हादसे की आशंका। जर्जर सड़क बनी दुर्घटना का मुख्य कारण, ग्रामीणों में पनप रहा है आक्रोश।

IMG-20250702-WA0017

सारंगढ/ बिलाईगढ़ / सरसीवां / सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर, 02 जुलाई 2025 । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के उपतहसील सरसीवां क्षेत्र के समीप ग्राम पंचायत सरधाभाठा बालपुर कोसीर मुख्य मार्ग जर्जर स्थिति में है जो जान लेवा साबित हो रही है। पेंड्रावन ग्राम से होकर कोसीर जाने वाली मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुके है। आपको बता दें कि पूर्व में सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय नेताओं व ग्रामीणों के अथक प्रयास से मुख्य सड़क निर्माण का टेंडर स्वीकृत हुए। पेण्ड्रावन, सरधाभाठा ,बालपुर कोसीर पहुंच पक्की सड़क मार्ग चौड़ीकरण – मजबूतीकरण (7 कि.मी. लम्बाई) स्वीकृत निर्माणाधीन सड़क मार्ग को ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क में 5 पुल पुलिया निर्माण कर शेष काम आज पर्यन्त तक आज पर्यन्त तक अधूरा छोड़ दिया गया । ग्रामीण आज भी नए सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे हुए जबकि सड़क के लिए लगभग 16 करोड़ राशि ( सी जी आर डी सी मद से) जो कि सड़क की चौड़ाई साढ़े 5 मीटर बनाने की स्वीकृत हुई है ।

वर्तमान में यह सड़क अत्यंत जर्जर एवं जानलेवा गढ्डे में तब्दील हो चुका हैं , मुख्य मार्ग चलने लायक भी है, आवागमन करने आसपास के ग्रामीण जान जोखिम में डालने को मजबूर है। आपको बता दे कि यहां कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सड़क में गढ्डे पे गढ्डे होने के कारण स्कूली बच्चे , राहगीर आए दिन छोटी बड़ी हादसों का शिकार हो रहे है । वही इस मार्ग ने चार पहिया वाहन भी चलना दूभर हो गया है । अस्वस्थ पीड़ित व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस नही चल पा रहा है। बालपुर से कोसीर मांग हेतु बाईपास मार्ग के लिए 1.5 कि.मी. भू-अर्जन का मामला शासन से पास होकर एस डी एम बिलाईगढ़ कार्यालय में फाइल पास होकर अधर पर लटकते हुए एस डी एम कार्यालय में धूल खा रही है, संबंधित किसान को मुआवज़ा तक नही मिल पाया ना ही चेक वितरण नहीं हो पाया है। शासन प्रशासन की लापरवाही से करोङो रुपये की लागत से मुख्य मार्ग गढ्डों में तब्दील हो गया उसके बावजूद अब तक किसी भी उच्च अधिकारियों ने सुध नही लिया। अब देखने वाली बात है कि कब तक ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर चलना पड़ेगा , क्या शासन प्रशासन व जिले के उच्चअधिकारी सम्बंधित अधिकारी संज्ञान में लेते है। अंचल के ग्रामीणों ने इस मुख्य सड़क की तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।

Recent posts