January 22, 2026

अंचल में बंदरों का बढ़ रहा है आतंग। झुमका के एक दर्जन लोगों को किया घायल।

02 07 2025 mdr 2

सारंगढ़ /सरसीवां / सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 02 जुलाई 2025 । अंचल में इस समय बंदरों का झुंड आतंक मचा रहा है। सैकड़ों की तादात में ये बंदर जहां भी जाता है तहस नहस कर देता है। ये बंदर बाड़ियों में लगे सब्जियों की फसल, पपीते, अमरूद,केला के पेड़ पौधे को ज्यादा नुकसान कर रहे हैं। बाड़ियों और खेतों के पेड़ की डालियां तोड़कर नुकसार कर रहे है। बीते दिनों ही ग्राम पंचायत झुमका में एक बंदर का झुंड आ गया यहां एक दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया जिनका इलाज कई अस्पतालों में हुआ है। बताया जा रहा है झुंड में से एक बंदर पागल हो गया है जो बुरी तरह से लोगों को काट रहा नाखून मारकर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दे रहा है। लोगों ने इस बंदर से बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं। बंदर का झुंड पिपरडुला, पेंड्रावन सरसीवा, बलोदी , चोरभट्टा, टाटा,बिलासपुर गांव में भ्रमण कर रहा है। इस झुंड को दूर से खदेड़ना चाहिए इनके करीब नहीं जाना चाहिए।

Recent posts