December 6, 2025

अयांश ने जीता अबाकस चैंपियनशिप का खिताब ।

IMG-20250703-WA0021

 

सरसीवां/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 03 जुलाई 2025 । नगर के वर्तमान में ग्रामीण बैंक के पीछे अचीवर्स एकेडमी अबाकस की क्लासेस संचालित है। जहां नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई राहुल अग्रवाल के सुपुत्र अयांश अग्रवाल ने एग्जाम में पहला स्थान व विजुअल में 5th स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता 29 जून को रायगढ़ के अग्रोहाधाम में हुई थीं जिसमें प्रदेश के अलग अलग जगहों से लगभग 500 प्रतिभाओं ने भाग लिया था इनकी इस उपलब्धि पर परिजनों शिक्षको और मित्रों ने बधाईयां दी है। सरसीवा से 7 बच्चो ने हिस्सा लिया था और सभी बच्चों ने अवार्ड लाकर सरसीवा शाखा को गौरवान्वित किया हैं।

Recent posts