December 4, 2025

लोक शिक्षण संचालनालय के डिप्टी डायरेक्टर करमन खटकर सेवानिवृत हुए।

IMG-20250704-WA0011

रायपुर/ सारंगढ़ बिलाईगढ़,06 जुलाई 2025 । बीते सप्ताह लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन रायपुर में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर करमन खटकर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर करमन खटकर को भावभीनी विदाई दी गई जहां वित्त नियंत्रक मासिया जी, डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष चावरे ,हेतराम सोम,संजय गुप्ता, अशोक नारायण बंजारा सहित कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। करमन खटकर ने बताया की उनकी पहली नियुक्ति 1985 में शिक्षक के पद पर ख़डमा में हुई , वे शा उ वि कटगी, सरसीवां में व्याख्याता के पद पर सेवाएं दी, कटगी में ही प्राचार्य पद पर,डाइट रायपुर में उप प्राचार्य, एस सी आर टी रायपुर में प्राध्यापक,गरियाबंद में जिला शिक्षा अधिकारी पद पर रहे। बीते सप्ताह ही शिक्षा संचालनालय रायपुर में उप संचालक के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए। वे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां अंचल के छोटा सा गांव मुड़पार के मूल निवासी हैं। वे संघर्षों, चुनौतियों को आत्मसात करते जीवन पर अग्रसर होते शिक्षा को हृदयगंम किया। इन्होंने उच्च शिक्षा एम ए भूगोल, एम ए राजनीति विज्ञान मे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया।बी एड तथा एम एड प्रावीण्य स्थान प्राप्त किया।आपके अध्यापन कला को विद्यार्थियों व उनके पालकों द्वारा सराहा करते थे। अपने पास कुछ बच्चों को रखकर भी उनके सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करते रहे।आज उनके द्वारा पढा़ऐ बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं। इनके मार्गदर्शन से बड़ी तादात में विद्यार्थी जज,वकील,नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, लोक सेवा आयोग के विभिन्न पदों में, सैनिक, डॉक्टर, इंजीनियर , स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा मे अनेक पदों में  चयनित हुए हैं तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी,अनेक जनप्रतिनिधि भी उनके उचित मार्गदर्शन से प्रेरित होकर समाज सेवा कर रहे हैं। वे बेहतर अध्यापन करते,विद्यार्थियों व उनके पालकों को उचित सलाह, प्रोत्साहित करते थे।वे एक हंसमुख, अनुशासित, लगनशील, कर्तव्य निष्ठ,पालकों से मधुर संबंध रखना,उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही।शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है।

जहां भी रहे वहां कुशलता के साथ अपनी सेवा दी।चाहे शैक्षणिक संस्थानों मे, चाहे डाइट प्रशिक्षण संस्थान में, या चाहे राज्य शैक्षणिक एव अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में हर जगह लगन, तन्मयता के साथ अकादमीक कार्य करने में अपनी अहम भूमिका निभाए।जिले में शिक्षा अधिकारी के रूप में प्रशासन व शैक्षणिक कार्य को संवेदनशीलता के साथ शासन के नीति व नियमों को त्वरित निराकरण संवैधानिक रूप से सम्पादित किया अर्थात जहाँ भी वे रहे बडे़ कुशलता के साथ अपनी सेवाऐ दी।उन्हें दीर्घ अनुभव के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने अपने कक्षागत अध्यापन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही तथा अपने विषय मे शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने प्रमुख भूमिका निभाई। वे संतोष के साथ सेवा निवृत्त होना बताया आगे भी शिक्षा एवं समाजिक प्रगति के क्षेत्र मे सहयोग देते रहेंगे।लोक शिक्षण संचालक ऋतुराज रघुवंशी के दिशा निर्देश में विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।इसी दिन इस कार्यालय से दो सहायक संंचालक , लिपकीय संवर्ग से एक, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी से एक कुल पांच अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। करमन खटकर के सेवानिवृत के पश्चात घर आगमन पर परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

 

Recent posts