श्रेया अग्रवाल का सी ए में हुआ चयन । सच्ची लगन और मेहनत हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता : श्रेया अग्रवाल।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसींवा/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 10 जुलाई 2025 । सरसींवा की श्रेया अग्रवाल का सी ए में चयन हुआ है। दो बार कठिनाइयों का सामना करते हुए परीक्षा नही देने का फैसला किया एवं एक ही बार के अथक प्रयास से श्रेया अग्रवाल ने सीए का फाइनल परीक्षा क्लियर कर लिया जिससे अग्रवाल समाज में हर्ष व्याप्त है। श्रेया अग्रवाल शुरू से मेधावी छात्रा रही हैं। पारिवारिक परिस्थितियों के कारण दो बार उन्होंने परीक्षा नही दी लेकिन हार नही मानने वाली श्रेया ने कड़ी मेहनत करते हुए आखिर सीए क्लियर कर लिया। उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पिता गोविंद अग्रवाल एवं माता सुनीता अग्रवाल के साथ साथ मामा टेकचंद अग्रवाल को दिया जिन्होंने कभी भी हताश नही होने दिया उन्हें हिम्मत देते रहे। आगे उन्होंने कहा कि वे आगे भी अच्छे मुकाम के लिए प्रयासरत रहेगी। सच्ची लगन और मेहनत हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता ।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
