बहुजन समाज पार्टी ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन।
रायपुर 15 जुलाई 2025 । छत्तीसगढ़ प्रदेश बसपा ने छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण अंचलों में आम जनता एवं किसानों को अनेक प्रकार की जनहितकारी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। राज्य सरकार की लापरवाही के कारण कई समस्याएं गंभीर रूप ले चुकी हैं। खाद व बीज की भारी किल्लत – किसानों को बुआई के मौसम में आवश्यक खाद एवं बीज नहीं मिल रहे हैं। सरकारी वितरण प्रणाली ठप है जिससे किसान बिचौंलियों से महंगे और नकली खादए बीज खरीदने को विवश है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, बल्कि कृषि उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
शिक्षा व्यवस्था की बदहाली – युक्तियुक्तकरण के तहत हजारों शासकीय स्कूलों को बंद करनाए एवं शिक्षकों की भारी कमीए निजी स्कूलों को बढावा देना छ.ग. के गरीब मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना है। अधिकांश विद्यालयों में अब तक बच्चों को पाठ्यपुस्तकें और गणवेश नहीं मिले हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। ग्राम सुंदरकेरा जनपद पंचायतअभनपुर जिला रायपुर में उच्च माध्यमिक विद्यालय का उन्नयन 2018 में हुआ था लेकिन स्वीकृत व्यख्याता पद अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं की जर्जर स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है। जीवन रक्षक दवाईयाँ उपलब्ध नहीं हैं। प्रसव सेवाएं टीकाकरण और सामान्य उपचार भी समय पर नहीं मिल पा रहा हैं जिससे आम जनता में विशेषकर महिलाएं और बच्चे अत्यधिक प्रभावित हो रहे हैं। बिजली व सड़क की गंभीर स्थिति – कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर महीनों से जले पड़े हैं, और विद्युत आपूर्ति ठप है। सड़कों की हालत बद से बदतर है कई गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। जिससे स्कूल ,अस्पताल, हाट बाजार पहुंचना कठिन हो गया है। जनहित की अन्य समस्याएं – बेरोजगारी चरम पर है युवा वर्ग हताश हैं। निराश्रित , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन समय पर नहीं मिल पाना।, शुद्ध पेयजल की गम्भीर समस्या के कारण महामारी की सम्भावना।, सरकारी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार एवं भेदभाव, नशाखोरी और सामाजिक विघटन गांव-गांव में अवैध शराब विक्रय से हिंसक वारदात की घटना जिससे समाज एवं युवा बरबाद हो रहे है। ज्ञापन सौपने वालों में बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर मनीष आनंद, प्रदेश बसपा अध्यक्ष श्याम टण्डन, बसपा छग पूर्व विधायक इंदू बंजारे, के डी टण्डन, सदानांद मारकण्डेय, आदि उपस्थित रहें।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
