December 6, 2025

विद्युत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या और दर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन।

Screenshot_2025-07-19-10-53-57-85_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6~2

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर, 19 जुलाई 2025 । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न एवं जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश में सरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज चंद्रा द्वारा बिजली न्याय आंदोलन के तहत विद्युत कार्यालय का घेराव कर तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने बताया कि जब से राज्य में डबल इंजन की सरकार बनी है तब से बिजली की समस्या से पूरे प्रदेश और अंचल के लोग त्रस्त हो गए हैं। ऊर्जा राज्य होने के बाद भी और सरप्लस बिजली का दावा करने वाली भाजपा सरकार जनता को बिजली सुलभ नहीं करा पा रही है सरसीवां अंचल में घंटो तक बिजली कटी रहती है। बिजली की समस्या से लोग पेयजल, उमस और मच्छरों से परेशान हैं। आए दिन अंचल में बिजली कटौती,लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है और अभी हाल ही में भाजपा सरकार ने बिजली दर में बढ़ोतरी कर दी है इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं जब तक बिजली समस्या बनी रहेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

चंद्रा ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार छ ग राज्य की बिजली को दूसरे राज्यों को बिजली बेचकर मुनाफाखोरी कर रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार गरीबों के साथ छल कर रही है। भाजपा सरकार बिजली दर वृद्धि के निर्णय को वापस लें और बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाएं। प्रदर्शन और धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक चंद्र देव राय, घनश्याम मनहर, ब्लाक अध्यक्ष सरसीवां पंकज चन्द्रा, सूरज तिवारी, गोल्डी नायक, डॉ. परमानंद साहू, दया साहू, गोपाल पांडेय, राम लाल केशरवानी, दिलीप अनंत, उतरा साहू, लता जाटवर, कुमारी यादव, बुधियारीन केवट, डेविड वर्मा, किशन बंजारे, भूषण भारद्वाज, आकाश पांडेय, रजनी बघेल, मंजु कुर्रे, राम नाथ सिदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Recent posts