December 5, 2025

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने वेतन निर्धारण और नियमितीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन।

IMG-20250719-WA0005

सारंगढ़ बिलाईगढ़। सिद्धार्थ न्यूज/नीलकांत खटकर 19 जुलाई 2025 । शुक्रवार को प्रदेश संघ के आह्वान पर जिला के स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के सदस्यों ने नियमित वेतन वृद्धि, वेतन निर्धारण और संविलियन, नियमितीकरण के दो सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एस डी एम और जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित बर्मन (बिलाईगढ़), जिला अध्यक्ष कुलदीप खटर्जी (सरसीवा ), हुलेश साहू (पवनी), विकास डहरिया (बिलाईगढ़), भगवती चरण टंडन (बिलाईगढ़), तंगम पटेल (सारंगढ़), तृप्ति नायक मैडम (बालपुर ), रश्मि ठेठवार (भटगांव ), प्रतीक (बालपुर), हितेश (बालपुर) , विद्याशंकर जायसवाल(सरसीवा) मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष कुलदीप खटर्जी ने शिक्षकों एवं कर्मचारी संघ का आभार जताया।

Recent posts