December 4, 2025

कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर रची आत्महत्या की साजिश, पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल।

Screenshot_2025-07-20-03-23-00-10_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12~2

सरसींवा /सारंगढ़ –बिलाईगढ़ 19 जुलाई 2025। सरसीवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंड्रीपाली में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की सनसनीखेज साजिश का खुलासा पुलिस ने किया है। जमीन विवाद को लेकर मृतिका के ही गोद लिए बेटे ने अपनी पत्नी और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना रची और 40 हजार रुपये में सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलाया। सरसीवां पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना 15 जुलाई की रात की है, जब मंझलीबाई नामक वृद्धा खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी। अगली सुबह जब वह बाहर नहीं निकली तो ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा और उसे मृत अवस्था में पाया। पुलिस को शुरुआत में मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन जांच में अनेक संदेह सामने आए। पीएम रिपोर्ट में गला घोंटे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया।

पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व में जांच तेज की गई। पूछताछ के दौरान मृतिका का गोद लिया पुत्र भजनलाल कठौतिया टूट गया और हत्या की साजिश स्वीकार की। उसने बताया कि मंझलीबाई उसके खिलाफ लगातार शिकायतें करती थी जिससे वह परेशान था। पत्नी नोनीबाई के साथ मिलकर उसने गांव के राजा कुर्रे को हत्या के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी, जिसने अपने साथी सावनदास मानिकपुरी के साथ मिलकर मंझलीबाई की गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने शव के हाथ में चाबी वाली चूड़ी फंसा दी और दरवाजा अंदर से बंद कर खिड़की से फरार हो गए। सुबह गांव वालों को खबर दी गई कि मंझलीबाई की स्वाभाविक मौत हो गई है। लेकिन पुलिस की सूझबूझ, तकनीकी साक्ष्य और गांव वालों के बयानों ने पूरी साजिश को उजागर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में भजनलाल कठौतिया (48), उसकी पत्नी नोनीबाई (45), राजा कुर्रे (20) और सावनदास मानिकपुरी (24) — सभी निवासी पंड्रीपाली — को हत्या और साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 103(1), 238 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस टीम में निरीक्षक वीणा यादव, सउनि नंदराम साहू, प्रआर अनिरुद्ध बैरागी, गजानंद स्वर्णकार, रतनलाल स्वाई, रोहित लहरे, ओमप्रकाश साहू, मुनी अनंत, प्रकाश भारद्वाज, राजकुमार खुंटे, कामता कर्ष सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Recent posts