January 22, 2026

सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग की सड़क अत्यंत जर्जर, अनगिनत जानलेवा गड्ढों से आवागमन में हो रही परेशानी।

IMG-20250726-WA0009

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ /सरसीवां 26 जुलाई 2025 । यदि आप सरसीवां से सरायपाली मार्ग से आवाजाही करना चाहते हैं तो अभी यात्रा टाल दें क्योंकि मार्ग में अनगिनत जानलेवा गड्ढे निर्मित हो गए हैं इस मार्ग में चलने से आपकी गाड़ी खराब हो सकती है। इस मार्ग में दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाना आसान नहीं है यहां पैदल चलना भी मुश्किल है। जिला मुख्यालय से महज 15 किमी में सरसीवां से सरायपाली जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खराब हालत में है।इस जर्जर सड़क पर चल रहे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । 6 साल पहले ही यह सड़क बनी थी लेकिन यहां की सड़के पूरी तरह से फिर से जर्जर में तब्दील हो गई है। लोग गर्मी में धूल से परेशान रहे और अब बारिश में कीचड़ और गड्ढे से परेशान हो रहे हैं । मार्ग में चलने वाले साइकल और दोपहिया वाहन चालक फिसल कर गिरकर चोटिल हो रहें हैं।लोक निर्माण विभाग बड़े बड़े गड्ढों को भरने जरूरी नहीं समझ रहा है। अभी बारिश का समय है सड़क को डामरीकरण करना तो मुमकिन नही है लेकिन गड्ढों को गिट्टी, मुरूम डालकर तो पाटा जा सकता है लेकिन विभाग इतना भी नही कर पर रहा।इस मार्ग में निर्मित बड़े बड़े गड्ढों में पानी भरा हुआ है। आवागमन करने वाले लोग गिरकर घायल हो रहें हैं। इधर विभागीय सूत्रों के अनुसार बीच बीच में गड्ढों को पाटा जा रहा है लेकिन बारिश के चलते 1-2 दिनों में ही सड़क स्थिति जस की तस हो जा रही है।

इस मार्ग के जर्जर होने के तीन प्रमुख कारण है पहला की मार्ग के रहवासी अपने अपने घरों को ऊंचा करने सड़क के आजू बाजू मुरूम डाल देते हैं जिससे सड़क नीचे हो जाती है और पानी के निकासी नहीं होने के कारण मार्ग खराब होने लगता है दूसरा कारण मार्ग में नाली न होना और तीसरा कारण टोल नाके से बचने एवं डीजल बचाने के चक्कर में ओवरलोड बड़े बड़े ट्रैकों, हाइवा का परिचालन इसी मार्ग से होता है आपको बता दें कि यह राज मार्ग है जबकि हाईवे मार्ग अलग है हाइवे से न जाकर ट्रक ड्राइवर इस मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं इस पर परिवहन विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। अंचल के लोगों ने इस मार्ग में निर्मित गड्ढों को समतल करने,बारिश के बाद जल्द डामरीकरण करने,नाली निर्माण करने और परिवहन विभाग से बड़ी गाड़ियों का परिचालन रोकने की मांग की है। सड़क की दुर्दशा पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार और इनके विभाग के अधिकारी इस प्रमुख मार्ग को सही करने जरूरी नहीं समझ रहे हैं विभाग प्रमुख को चाहिए कि ऐसे जानलेवा गड्ढे को तत्काल भरना चाहिए जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। इस मामले पर सारंगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा कि जिला के करीब होने के बाद भी ऐसी समस्या पाया जाना गंभीर मामला है इस पर प्रशासन और विभाग को तत्काल ध्यान देते हुए सरसीवां से सरायपाली मुख्य मार्ग के गड्ढे समतल किया जाना चाहिए और बारिश के बाद डामरीकरण करना चाहिए। इस विषय में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला लोक निर्माण विभाग के ई ई पी एल पैकरा ने बताया कि इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से 19 करोड़ 30 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है जल्द टेंडर जारी कर बारिश के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Recent posts