गगोरी में अतिक्रमण हटाने गए अफसरों के बीच सरपंच को दी जातिसूचक गालियां थाने में की शिकायत।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां 28 जुलाई 2025 । ग्राम गगोरी में अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अधिकारियों के बीच सरपंच गजपति जांगड़े को गांव के ही अतिक्रमणकारियों ने सार्वजनिक रूप से जातिसूचक गालियां देते हुए अपमानित किया। राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। घटना के दौरान मौके पर सरसींवा तहसीलदार, पटवारी, उपसरपंच जीवनलाल यादव, पंच ईश्वर साहू, पतिराम साहू, विजय कुमार, और अन्य ग्रामवासी भी मौजूद थे। आरोप है कि छत्रपाल पटेल और शत्रुधन पटेल नामक व्यक्तियों ने सरपंच को अपशब्द कहे, जातिसूचक गालियां दी। सार्वजनिक रूप से जातिसूचक गालियां देने से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं। पीड़ित सरपंच गजपति ने इसकी शिकायत थाना सरसीवां में की है।
इस घटना की लिखित शिकायत थाना सरसींवा में सरपंच और अन्य ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की गई। ग्राम के सरपंच अनुसार सम्बंधित ने 50 डिसमिल सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर रखा है। साथ ही साथ कई बड़े छायादार पेड़ नीम, कौहा, बबूल को भी काट दिया है इसके सम्बंध में कुछ समय पहले ही अंचल की मीडिया ने प्रमुख्ता से खबर प्रकाशित किया लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। बताया जा रहा है यह व्यक्ति गाँव में कई लोगो की व्यक्तिगत निजी जमीन को बलपूर्वक हथियाने की कोशिश करता है हद तो तब हो गयी इसने हजारों लोगो के प्रतिनिदित्व करने वाले सरपंच को तहसीलदार के समक्ष जातिसूचक गालियां दी। इस मामले में सरसीवां थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
