December 5, 2025

थाना बिलाईगढ पुलिस की त्वरित कार्यवाही: घर में घुसकर मारपीट करने वाले 04 आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार।

IMG-20250728-WA0013(1)

बिलाईगढ़/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 28 जुलाई 2025 । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अनु.अधि. पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में घटित अपराधों पर रोकथाम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश के पालन में थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, चारों आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । दिनांक 26.07. 2025 के 8 बजे प्रार्थी गोपाल साहू पिता हीरालाल साहू साकिन टुण्डरी थाना उपस्थित होकर शिकायत में बताया कि दिनांक 24.07.2025 को रात्रि करीबन 08. 00 बजे आरोपी कृष्णा साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 45 वर्ष ,विष्णु उर्फ मोनू साहू पिता रामगोपाल साहू 43 वर्ष , चंद्रकात उर्फ चिन्टू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 23 वर्ष , जयकांत उर्फ छोटू पिता विष्णु लाल साहू उम्र 22 वर्ष सभी निवासी टुण्डरी वार्ड नं.13 धरसापारा,थाना बिलाईगढ़ के द्वारा हरेली त्यौहार में नारियल फेंक खेल में प्रार्थी ने दस हजार रूपये कृष्णा साहू के पास हारा था। जिसे बाद में देने की बात हुई थी उसके बाद भी दिनांक 24/07/2025 के रात्रि 08.00 बजे आरोपीगण प्रार्थी गोपाल साहू के घर के बाउंड्री में लगे लोहे के गेट एवं लकड़ी के मुख्य दरवाजा में अंदर से लगे सिटकनी को बलपूर्वक धक्का मारकर जबरन घर कमरा अंदर प्रवेश कर मा बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी गोपाल साहू को चारो आरोपीगण हाथ मुक्का लात से मारपीट की एवं बीच बचाव करने आये उसके वृद्ध पिता हीरालाल, वृद्ध मां देवकुंवर, गुंगी बहन केवरा बाई साहू को भी अश्लील गाली गलौच कर तत्काल दस हजार रूपये दो कहकर हाथ मुक्का लात से मारपीट कर चोट पहुंचाई और थाना में रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से मार देंगे कहकर डराया धमकाया गया ।

दिनांक 26/07/2025 को प्रातः 10.00 बजे प्रार्थी द्वारा नारियल फेंक में हारे दस हजार रूपये को ग्रामिणों के समक्ष कृष्णा साहू को दे दिया था। शाम को अपने साथियों के साथ पुरगांव मोटर सायकल में जा रहा था जहां टुण्डरी नाला के पास आरोपी चंद्रकांत उर्फ चिन्टू जयकांत उर्फ छोटू के द्वारा जबरन रास्ता रोककर मोटर सायकल के हेडल पकड़कर गिराकर प्रार्थी को हाथ मुक्का से मारपीट कर मां बहन की गाली गलौच कर प्रार्थी के मुंह में गुटखा को थूक दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपीगणो द्वारा अपराध घटित करने पाये जाने पर उक्त सभी आरोपीयों को दिनाक 28/07/25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी, स उ नि प्रकाश रजक, प्र आर दुर्गेश सिंह, प्र आर भंवरलाल काटले, प्र आर किशोर खटकर, आर कमल कुर्रे,हेमंत जाटवर , शंकर कुर्रे सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Recent posts