दुर्ग सेंट्रल जेल में झूठे आरोप में बंद दो ईसाई नन और एक आदिवासी युवा से वामपंथी नेतृत्व और सांसदों ने की भेंट की ।

रायपुर/दुर्ग 31 जुलाई 2025/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर । 30 जुलाई को पूर्व सांसद और माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य विंदा करात,भाकपा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एनी राजा,माकपा सांसद ए रहीम सहित वामपंथी आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में दुर्ग सेंट्रल जेल में धर्मांतरण और मानव तस्करी के झूठे मामले में बंद ईसाई नन प्रीति मेरी,वंदना फ्रांसिस और आदिवासी युवा सुखमन मंडावी से भेंट की।इस अवसर पर भाकपा और माकपा कार्यकर्ताओं के साथ जन संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल- छत्तीसगढ़ संयोजक कॉमरेड प्रसाद राव,पीयूसीएल के राज्य सचिव और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के संयोजक कॉमरेड कलादास,भाकपा (माले) रेड स्टार के राज्य सचिव कॉमरेड सौरा,भाकपा (माले) रेड स्टार पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड तुहिन,सज्जाद हुसैन,सुखदेव सिंह गिल,पास्टर चोआराम,बिशप सोमनाथन,पुरुषोत्तम,आर एन यादव भी मौजूद थे।जेल प्रांगण में मीडिया से बात करते हुए जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के नेतृत्वकारी साथियों ने राज्य में अल्पसंख्यक खासकर ईसाई और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ फासिस्ट संघ परिवार द्वारा हिंसक नफरती अभियान की घोर निंदा करते हुए इसके खिलाफ प्रगतिशील लोकतांत्रिक ताकतों द्वारा साझा प्रतिरोध खड़ा करने की जरूरत पर बल दिया।इस मुद्दे पर एक एक जन अभियान छेड़ने के तहत आगामी 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस पर भिलाई में नुक्कड़ सभा और 27 सितंबर को बिलासपुर में फासीवाद विरोधी जन कन्वेंशन आयोजित करने की जानकारी दी।
जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ संयोजक मंडल ने बताया कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने फासीवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS )के नेतृत्व में अडानी अंबानी सरीखे महाभ्रष्ट कॉरपोरेट घरानों/ मुट्ठीभर धन्नासेठों के हित में रोजी रोटी जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए,अल्पसंख्यकों,दलितों/ उत्पीड़ितों, महिलाओं और आदिवासियों पर बहुसंख्यकवादी फासिस्ट दमन पीडन भीषण आक्रामकता से जारी है।पूरे देश में जहां आर एस एस अपने आनुषंगिक संगठनों के माध्यम से मुसलमानों को प्रमुख रूप से निशाना बना रहा है ,वहीं भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से ईसाई समुदाय को निशाने पर लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है।दुर्ग में हुए घटनाक्रम में भगवा गिरोह बजरंग दल द्वारा हुड़दंग मचाकर,आदिवासी युवतियों के साथ मारपीट और केरल की दो वरिष्ठ नागरिक कैथोलिक नन के साथ बदसलूकी करते हुए पुलिस प्रशासन पर दबाव बना कर उन्हें गिरफ्तार करवाया गया और जेल भेज दिया गया।वो भी धर्मांतरण और मानव तस्करी के झूठे आरोप लगाकर।भाजपा शासित राज्यों के डबल इंजन सरकारों ने बजरंग दल जैसे एक भगवा गुंडा संगठन को इतनी ताकत और अधिकार दे रखी है कि वे जो चाहे सो कर सकते हैं और पुलिस उनके इशारों पर नाचती है।आर एस एस के मार्गदर्शन में संचालित भाजपा फिर क्यों भारत के संविधान को मानने का नाटक करती है जब वह संविधान के मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता पर यकीन ही नहीं करती।बेगुनाह ननों की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एक संवैधानिक पद पर होते हुए संघ के प्रचारक की तरह बयान देते हैं जबकि पुलिस प्रशासन धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है। बजरंग दल के दबाव में पुलिस द्वारा दर्ज झूठे मुकदमे में अदालत भी बेगुनाह ननों और आदिवासी युवक सुखमन को जमानत देने से इनकार कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी ओरछा की तीनों युवतियों को जो स्वेच्छा से आगरा के ईसाई मिशनरी में घरेलू काम काज के निमित्त ईसाई सिस्टरों के साथ जाने वाले थे के उनसे साथ मारपीट कर उन्हें ईसाई ननों के खिलाफ गवाही देने को मजबूर किया जा रहा है। सुखमन का तो कुसूर इतना था कि वह तीनों युवतियों के परिवार से बात कर उनकी सहमति लेकर उन युवतियों को ईसाई ननों के साथ आगरा जाने वाली ट्रेन में बैठाने आया था।जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में बढ़ते नफ़रत और विभाजन की राजनीति व संस्कृति के खिलाफ तथा अल्पसंख्यकों पर बढ़ते फासिस्ट दमन के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा,फासीवाद विरोधी अभियान छेड़ेगा।जिसके तहत आगामी 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस पर भिलाई परिवार चौक में नुक्कड़ सभा और आगामी 27 सितंबर को बिलासपुर में संघी मनुवादी फासीवाद विरोधी राज्य स्तरीय जन कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ संयोजक मंडल संघ के प्रसाद राव,कलादास, सौरा, नीरा,तुहिन ने दी।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
