December 6, 2025

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण।

IMG-20250731-WA0015

सरसीवा 31 जुलाई 2025/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर । कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने मंगलवार को प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पवनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रहे कक्षा 9वीं के एक छात्र से कहा कि अब तक पढ़ाई को कॉपी में लिखे क्यों नहीं हो वहीं दूसरे छात्रों से पढ़ाई, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने विशेष रूप से गणित विषय पर छात्रों से संवाद किया और उनकी नोटबुक की जांच की। एक छात्र की गणित की कॉपी देखकर उन्होंने उसकी सुंदर हैंडराइटिंग की सराहना भी की। साथ ही अंग्रेजी की नोटबुक और पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर भी जानकारी ली। मध्यान्ह भोजन योजना की स्थिति जानने के लिए भी कलेक्टर ने छात्रों से सीधे पूछताछ की और उनकी संतुष्टि का आकलन किया। निरीक्षण के समय छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए। छात्रावास की क्षमता 50 बिस्तरों की है, लेकिन निरीक्षण के दौरान केवल 16 बच्चे ही उपस्थित मिले। बताया गया कि कुछ छात्र छुट्टी में अपने घर चले गए हैं। इस दौरान बिलाईगढ़ एसडीएम वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, पटवारी जीवनलाल साहू और राजस्व निरीक्षक भी उपस्थित थे।

Recent posts