December 4, 2025

मुड़पार की शिखा को मुख्यमंत्री के हाथों मिला सम्मान।

IMG-20250729-WA0001(1)

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सरसीवां / सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर, 31 जुलाई 2025 । मुड़पार की शिखा खटकर पिता एस कुमार खटकर ने पी एम श्री विद्यालय सरसीवां में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 91.83% अंकों से उत्तीर्ण होकर परिवार और समाज का मान बढ़ाया।इनकी इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में शिखा खटकर को सम्मानित किया।समारोह में शिखा के पिता एस कुमार खटकर और शिक्षकगण मौजूद थे।इनकी इस उपलब्धि पर प्रगतिशील सतनामी समाज ने इन्हें बधाइयां दी हैं।शिखा ने बताया कि वे आगे चलकर एस एस सी की तैयारी करेंगी और वे फोर्स में जाना चाहती हैं।

Recent posts