झुमका के गनपति साहू ने ठग शिवा साहू के शेयर मार्केट में निवेश रकम की वापसी के लिए राज्यपाल,मुख्यमंत्री और डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / सरसीवां 02 अगस्त 2025 । जब से ठग शिवा साहू पर कानूनी कार्यवाही हुई है तब से रकम जमा करने वालों की सूची धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। शिवा के पास रकम जमा करने वालों में अधिकांश के पास जमा की रसीद नहीं है। निवेशकों की संख्या इतनी बढ़ रही है कि पीड़ितों को कितना प्रतिशत रकम वापस मिलेगी,किसको मिलेगी ,किसको नहीं मिलेगी यह सवाल लोगों के मन उठ रहा है और इस पर चर्चाएं चल रही है कि शिवा की संपत्तियों की नीलामी कब तक होगी, होगी तो कैसे मिलेगी। अभी हाल ही में झुमका के गनपति साहू पिता परदेशी साहू उम्र 33 वर्ष, ने ठग शिवा के पास लाखों रुपए का निवेश किया है जिस रकम को पाने और न्याय के लिए बीते दिनों राज्य के राज्यपाल,मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपा है। इन्होंने ज्ञापन में बताया कि शिवा साहू व दीपक साहू जो कि ग्राम रायकोना, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ के निवासी है, मेरे मोबाईल दुकान सरसीवा में 12-15 माह पूर्व दीपक साहू आकर बोला कि हम लोग शेयर मार्केट में काम करते हैं रकम जमा करने पर आठ माह में रकम ढाई गुना करके देते है। आपके क्षेत्र व हमारे गांव के बहुत सारे लोग हमारे शेयर मार्केट में रकम जमा किए है,गनपत ने उनकी बातों पर विश्वास कर पाँच लाख रूपये नगद दिपक साहू को दे दिया। जिसका रसीद कुछ दिन बाद दूंगा बोला और जमा रकम की रसीद आज तक नहीं दिया है। वहीं उनके परिवार के अन्य सदस्य जिनमें उनकी पत्नी दुजमति साहू जो झूमका में कपड़ा दुकान संचालित करती है शिवा साहू को आफिस में 1 लाख 90 हजार रूपये, श्रीमती लक्ष्मीन साहू रायगढ़ में सब्जी दुकान संचालित करती हैं से 2 लाख 50 हजार रु, भाई गनपति साहू से 2 लाख रूपये एवं उनकी बहन पदमनी साहू से 70 हजार रु आठ माह में ढाई गुना करने के नाम पर शिवा साहू और दीपक साहू ने लिया है।
गनपति ने आगे बताया कि यह घटना वर्ष 2024 के माह फरवरी, मार्च की है। रकम जमा करने बाद जब पैसे देने का समय आया तो शिवा और दीपक टालमटोल करने लगे फिर उसी समय शिवा जेल चला गया। उस दौरान शिवा साहू की मां ,बहन एवं दीपक साहू के पिता से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मत करना जेल से बाहर आने के बाद रकम वापस कर देंगे किन्तु जेल से बाहर आने के बाद कई बार रकम देने का अनुरोध किया तो टाल-मटोल करते रहे। गनपती ने बताया कि 25 जुलाई 2025 को शिवा के परिवार के अन्य सदस्यों व दीपक से इस बारे में बात की तो रकम देने से इंकार किया गया। पीड़ित ने आगे कहा कि मैने कई बैंकों से लोन लेकर शिवा को रकम दिया था और रकम वापसी के लिए टालमटोल कर रहा है। रकम नहीं देने पर मैने राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री,मानवाधिकार आयोग ,डीजीपी, सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कलेक्टर और एस पी से शिकायत कर न्याय की मांग की है।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
