सलियाघाट पुल पुरी तरह से जर्जर, सरिया से फंस कर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं राहगीर, पुल में बड़े बड़े गड्ढे हुए निर्मित,मरम्मत के नाम से हो रही खानापूर्ति।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । 03 अगस्त 2025 । बीते दो साल से रखरखाव की कमी से सलिहाघाट पुल की स्थिति बुरी तरह जर्जर हो चुका है। पुल के ऊपर वाले हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं।पुल में लगे असंख्य सरिया बाहर निकल आया हैं जिससे लोग चोटिल हो रहें हैं। जिससे आवागवन करने वाले लोग जान जोखिम में रखकर चलने में मजबूर हो रहे हैं इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। पुल से गुजरने वाले लोग पुल की स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।पुल के कई जगहों पर सरिए पूरी तरह बाहर आ जानें से पुल पर चलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की मरम्मत जरुर होती है लेकिन ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता कारण कि मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति हो रही हैं। जिसके कारण से पुल के मार्ग गुणवत्तापूर्वक नहीं बन पाता और कुछ ही दिनों में सीमेंट उखड़ने लगता है फिर से पुल की हालत पहले जैसे हो जाती है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाते हैं।पुल के इस जर्जर हालात को लेकर जनता ज़्यादा नाराज हैं । लोगों ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद पुल को मजबूती से नहीं बनाया जा रहा है जबकि इस पुल से रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इस विषय पर जांजगीर लोक सभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि इस पुल की मजबूतीकरण के लिए उच्च स्तर पर बात हुई है जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
