प्राथमिक शाला केना में शिक्षक एवम् छात्र छात्राओं ने राखी का त्योहार पेड़ों को राखी बांध कर हर्ष के साथ मनाया रक्षा बंधन।
सरायपाली । सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 10 अगस्त 2025 । शासकीय उच्च प्राथमिक शाला केना में शिक्षक एवम् छात्र छात्राओं द्वारा राखी का त्योहार पेड़ों को राखी बांध कर उनकी सुरक्षा हेतु वचन देकर बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया । समाज को ये सीख दी की हमें सबसे पहले उनकी सुरक्षा करनी चाहिए जो हमें जीवन दायिनी अक्सिजन प्रदान करते हैं। इस अवसर पर कैलास प्रसाद पटेल(प्रभारी प्रधान पाठक),सविता साहू, ज्योति किरण पटेल उपस्थित थे।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
