December 5, 2025

पूर्व प्राचार्य डॉ ए आर बंजारे ने भारत के संविधान के प्रस्तावना व प्रमुख कंडिकाओं को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।

IMG-20250215-WA0011~2

जांजगीर। शिवरीनारायण/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 14 अगस्त 2025।”घर-घर संविधान ,जन- जन संविधान” के तहत महाविद्यालय खरौद के पूर्व प्राचार्य डॉ ए आर बंजारे ने भारत के संविधान के प्रस्तावना व प्रमुख कंडिकाओं को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है। इस संबंध में शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरौद से सेवानिवृत हुए प्राचार्य स्थानीय निवासी व प्रबुद्ध डॉक्टर ए.आर.बंजारे ने बताया कि इसके लिए इन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ,पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ,नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ,उपमुख्यमंत्री  अरुण साव व  विजय शर्मा तथा छत्तीसगढ़ शासन के सभी मंत्रियों, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े और पामगढ़ क्षेत्र की विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, कुल 15 महानुभवों को पंजीबद्ध डाक से विगत दिनांक 11 अगस्त 2025 को पत्र भेज कर मांग की गई है।

इन्होंने कहा कि कक्षा छठवीं से बारहवीं (मिडिल ,हाई तथा हायर सेकेंडरी) तक के सभी कक्षाओं ,सभी संकायों में इसकी ‘प्रस्तावना’ से लेकर इसके समस्त ‘अनुच्छेदों’ तक को कक्षावार प्रखंडों में बांटकर अनिवार्य विषय/ प्रश्न पत्र के रूप में अध्ययन -अध्यापन के दायरे में लाया जावे। डॉक्टर बंजारे ने यह मांग पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल से भी 10 जून 2021 एवं 10 सितंबर 2021 को पत्र भेज कर यह मांग पत्र भेजे गए थे।उनके कार्यकाल में जिस पर कार्यवाही करते हुए बघेल सरकार ने ‘भारत का संविधान’ महत्वपूर्ण बिंदु नाम से 15 पृष्ठों का राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़, रायपुर से संविधान, निर्माण, उद्देशिका, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य और नीति निर्देशक शीर्षकों पर आधारित अत्यंत संक्षिप्त जानकारी प्रकाशित कराई गई जबकि डॉक्टर बंजारे की मांग के अनुरूप इसे स्कूल के पाठ्यक्रमों में संपूर्ण रूप से अध्ययन-अध्यापन का विषय बनाया जाना चाहिए था। भारत के संविधान को छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार मांग के अनुरूप यदि पाठ्यक्रम में सम्मिलित करती है तो निश्चित रूप से प्रदेश के विद्यार्थियों और इनके जरिए संबंधित पालकों को भी संविधान की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

Recent posts