आशीष ने 10 वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होकर अंचल का मान बढ़ाया। यादराम हिरवानी ने उनके विद्यालय मोना माडल स्कूल बरमकेला में जाकर किया सम्मानित।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 14 अगस्त 2025/ सिद्धार्थ न्यूज नीलकांत खटकर । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह अटल बिहारी वाजपेई सभागार रायपुर में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 10 वी और 12वी के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की नवगठित प्रांतीय पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण और मेघावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार शर्मा, सांसद जांजगीर चांपा श्रीमति कमलेश जांगड़े , मंत्री दयालदास बघेल,एक दर्जन विधायक गण,अन्य समाज के सामाजिक प्रदेश अध्यक्ष, समाज के अन्य राज्यों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
संघ के यादराम हिरवानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आशीष कुमार ब्लाक बरमकेला को सम्मान मिलना था लेकिन त्रुटिवश छूट गया था। जिन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और मेडल को प्रांतीय पदाधिकारी यादराम हिरवानी बिलाईगढ़ द्वारा उनके विद्यालय मोना माडल स्कूल बरमकेला में जाकर सम्मानित किया गया।तथा अपने उद्बोधन में यादराम हिरवानी ने कहां कि सभी विद्यार्थियों को आशीष मिरी की तरह कड़ी मेहनत और लगन से एक लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करना चाहिए। लगन, दृणसंकल्प से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। आशीष ने 10 वी क्लास की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने माता पिता, शाला और ब्लाक का नाम रोशन किया है। इन्हें भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ने लिए अध्ययन करने की सलाह दी। यादराम हिरवानी ने उनके उज्जवल भविष्य की।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में मोना मॉडल शाला के डायरेक्टर अमितेश केशरवानी, प्राचार्य जनितमय साहू, सुजाता साहू, उमेश कुमार डड़सेना, सुरैया खान, रूबी पटेल, प्रियंका यादव, एस भोई, अजय साहू, अजय डड़सेना, जीनू प्रेमी, पत्रकार धनेश कुमार यादव , मनोज कुमार टंडन बिलाईगढ़ सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
