December 5, 2025

प्रधान पाठक संघ ने शिक्षक की पत्नी को 21 हजार रु का सहयोग किया।

IMG-20250814-WA0023

बिलाईगढ़ 14 अगस्त 2025 । प्रधान पाठक संघ ब्लाक बिलाईगढ़ के ब्लाक अध्यक्ष यादराम हिरवानी के नेतृत्व में एक नया अभियान शुरू किया है। हमारे संगठन के कोई भी व्यक्ति के आकस्मिक निधन हो जाने की स्थिति में संगठन के द्वारा पीड़ित परिवार को सहयोग राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत गेंदलाल अमलीवार प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला ऊपर पारा मिरचिद के आकस्मिक निधन हो गया उनकी पत्नी श्रीमती को 21 हजार रुपए का सहयोग राशि 14 अगस्त 2025 को प्रदान किया। सहयोग के समय यादराम हिरवानी,प्रसन्न चंद्रा, दिनेश कुमार डहरिया, राजकुमार वर्मा, देवीचरण जायसवाल, गणपत खूंटे,योगेश कुमार श्रीवास थे।

Recent posts