सोशल एक्टिविस्ट तरुण खटकर ने देश प्रदेश एवं बिलाईगढ़ अंचल वासियों को 79 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी ।
आज जिन चित्रों पर हमने मालाएँ चढ़ाईं, इस स्वाधीनता दिवस पर जिनके नाम का गुणगान हमने किया-यदि उनमें से कोई एक भी बलिदानी जीवित होकर लौट आए और हमसे पलटकर इस प्रश्न को करे कि जिस तिरंगे को सुरक्षित रखने के लिए हमने अपने खून के कतरे बहाए थे, हमने अपना सब कुछ न्यौछावर किया।*
*उस झंडे का तुम कितना सम्मान रख पा रहे हो ?*
*या फिर शहीद भगत सिंह जी हमसे ये पूछें कि जिस देश को आजाद कराने के लिए मैं 24 साल की उम्र में फाँसी पर झूल गया, उसके गौरव को बनाए रखने के लिए तुम क्या कर रहे हो ?*
*या फिर हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, सुभाष चन्द्र बोस जी, रामप्रसाद बिस्मिला जी, राजगुरु जी, लोकमान्य तिलक जी झांसी की रानी जी,शहीद वीर नारायण सिंह जी जैसे अनेको आजादी के महान सपूतों जिनके रक्त की एक एक बूंद से इस राष्ट्र की धरती नहायी हुई है…….जैसे महान एवं पवित्र आत्मा आएँ और हमसे पूछें-*
*जिस झंडे को सीधा ताने रखने के लिए हमने आघातों को स्वयं पर झेल कर आजादी दिलाई, क्या उस आजादी का तुम सम्मान रख पा रहे हो या नहीं ……. ?*
*तों क्या हम जवाब दे पाएंगे*
*यदि हमारे हृदय में स्वाधीनता व राष्ट्रीयता की पुकार – सच्ची होगी तो इन प्रश्नों का उत्तर देते समय हमारे चेहरे – शरम से झुकने नहीं चाहिए।*
*परंतु दुःखद यह है कि यदि इन प्रश्नों का उत्तर इमानदारी से दिया जाए तो आज कई चेहरे शर्म से झुक जाएंगे ।।*
*आप सभी को 79 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं*
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
🙏

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
