सिमरन जाटवर ने MBBS सीट हासिल कर परिवार व क्षेत्रवासियों का बढ़ाया मान।
सरसीवां 16 अगस्त 2025 । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के तहसील सरसीवा से महज़ कुछ किलोमीटर की दुरी में स्थित बलौदी गांव की सिमरन जाटवर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कड़ी मेहनत से नीट परीक्षा में 139 वें रेंक हासिल कर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में MBBS अध्ययन के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि से ग्रामवासियों व अंचल के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सिमरन को बधाइयां दीं और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। सिमरन जाटवर की सफलता से इनके पिता श्यामलाल जाटवर माता गुरुवारी जाटवर बेहद ख़ुश हैं।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
