December 5, 2025

पीकरीपाली की दीप्ति जांगड़े का हुआ एम बी बी एस डिग्री के लिए चयन।

16 08 2025 mdr 2

सरसीवां 16 अगस्त 2025 । तहसील सरसीवा से कुछ किलोमीटर दूर स्थित पिकरीपाली गांव की बेटी दीप्ति जांगड़े ने लगन और कठिन परिश्रम से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने नीट परीक्षा में 108 वीं रैंक प्राप्त कर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में एम बी बी एस के लिए स्थान बनाया। दीप्ति के पिता दिलीप जांगड़े माता फुलेश्वरी जांगड़े हैं बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।दोनों की इस सफलता के लिए अंचल वासियों में हर्ष व्याप्त है।

 

Recent posts