मड़वा के पुष्पेंद्र सिंह का हुआ एम बी बी एस के लिए चयन।
कसडोल/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर,16 अगस्त 2025 । मड़वा (गिधौरी),कसडोल निवासी पुष्पेंद्र सिंह सांडे का चयन एम बी बी एस पाठ्यक्रम के लिए हुआ है इनका केटेगरी रैंक 96 है। पुष्पेंद्र शास.चन्दू लाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में अध्ययन करेंगे। इनके पिता सीताराम सांडे माता शैल कुमारी हैं।इनकी उपलब्धि पर माता पिता ने खुशी जाहिर की है। इन्होंने कहा कि हम सबका सपना था कि बेटा डॉक्टर बनें बेटे ने पूरी लगन, दृणसंकल्प से मेहनत की आखिरकार डॉक्टर बनने का सपना साकार हुआ।इनके बड़े भैया नागेंद्र सिंह सांडे बी ए एम एस तृतीय वर्ष में और छोटी बहन दीपा सांडे बी डी एस अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
