मामला सलिहा थाना के गांव कुसभाठा हत्याकांड का : हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर। अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल, पीड़ित ने कहा गुंडा राज हावी ।
।। सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 01 सितम्बर 2025 । बिलाईगढ़ के सलिहा थाना के अंतर्गत गांव कुसभाठा हत्याकांड के डेढ़ महीने गुजर जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे। पीड़ित परिवार ने सारंगढ़ एसपी से सोहनलाल मरकाम की हत्या के मामले में अभी तक सिर्फ 7 आरोपीयों की गिरफ्तारी की है बाकी 10 आरोपी अब तक फरार जिस पर पीड़ित परिवार ने अपने जान को खतरा बताते हुए तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। आपको बता दें कि हत्या की यह घटना छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िले के कुसभाठा गांव की है। यहां डेढ़ महीने पहले हुए सोहनलाल मरकाम हत्याकांड के बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने से परिवार न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है। आरोप है कि हत्या में शामिल कई आरोपी अभी तक खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं । बीते दिन पीड़ित परिवार अपने बच्चों और ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय सारंगढ़ पहुँचा और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार का कहना है कि हत्या कांड में 15 से 17 लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस ने अब तक सिर्फ 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बाकी आरोपी न केवल खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।लगातार धमकाए जाने से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है।
पीड़िता ने कहा हम खेत में काम कर रहे थे तभी बहुत लोग आ गए और मेरे आंखों के सामने मेरे पति पर -टंगिया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। हम सबको भी मारा पीटा गया , हम लोग अपनी जान बचा कर भागे । अब भी धमकी मिल रही है कि हमारे खिलाफ जो रिपोर्ट किए हो उसे वापस ले लो वरना तुम लोगो को भी जान से मार देंगे। जानकारी हो कि उक्त वारदात को 16 जुलाई 2025 को अंजाम दिए थे। घटना के बाद सलिहा थाना प्रभारी ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस हत्याकांड में महिलाओं समेत 15 से 17 लोग शामिल थे जिसके ऊपर आज तक कार्यवाही नहीं की गई है। गांव के ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि घटना के कई लोग गवाह हैं लेकिन पुलिस बाकी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कार्यवाही नहीं की है। फिलहाल एसपी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी हालांकि बड़ा सवाल यह है कि डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, तो क्या पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी सही से निभा पाएगी ?

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
