December 5, 2025

अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन ने बहिष्कृत परिवार की मदद की।

Screenshot_20250921_145830~2

बलौदाबाजार/सिद्धार्थ न्यूज /नीलकांत खटकर, 21 सितंबर 2025 । अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन जिला बलौदाबाजार के द्वारा ग्राम महकोनी के सरपंच, पंच और ग्रामीणों के द्वारा बहिष्कृत किए गए परिवार के लिए सहायता करने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने चौकी प्रभारी गिरौदपुरी को दिनांक 08/09/2025 को ज्ञापन सौंपा गया। शिकायत पत्र फेडरेशन के नाम से दिया गया था जिसमें राष्ट्रीय महासचिव सुशील बंजारे के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंदन साहू , प्रदेश प्रभारी अनाम दास, जिला अध्यक्ष विजय बंजारे , जिला उपाध्यक्ष कुंदन पुरैना के द्वारा चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसे चौकी प्रभारी के द्वारा संज्ञान में लेते हुए दिनांक 19/09/2025 को उक्त संबंध में तहसीलदार, चौकी प्रभारी, सरपंच, पंच, और प्रमुखता से अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन के जिला प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष, जिला समन्वयक की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कई ग्रामीण जन मौजूद रहे। आवेदक व ग्रामीण जनो से चर्चा की गई, समझाइश दी गई ग्रामीण जनों द्वारा सहमति व्यक्त किया गया कि उनके बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। फेडरेशन के द्वारा बहिष्कृत परिवार को गांव में उनका सम्मान और अधिकार दिलाया गया।पीड़ित परिवार के द्वारा फेडरेशन को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यवाही पर राष्ट्रीय महासचिव ने जिला बलौदाबाजार इकाई की सराहना की।

Recent posts