अनादि सर्व मानव अधिकार सहायता फेडरेशन ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल पर वैधानिक कार्यवाही करने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर चांपा 27 सितंबर 2025 । अनादि सर्व मानव अधिकार सहायता फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जांजगीर चांपा के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में फेडरेशन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के व्यक्तियों के द्वारा मुस्लिम, मसीही, और (सतनामी) अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के लोगों पर अत्यंत अभद्र और गैर कानूनी तरीके से अत्याचारमूलक रवैया अपनाया जा रहा है जो कि अत्यंत घातक और मानवाधिकारों के हनन है।ऐसे संगठन के दुर्व्यवहार से भारत का संविधान,अखंडता, सांप्रदायिक, सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने जैसा है।इस संगठन के द्वारा षडयंत्र पूर्ण गतिविधियां अपनाई जा रही है, जो कि मानवाधिकारों का पूर्णताः उल्लंघन है।ऐसे संगठन के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक पुलिस हस्तक्षेप कर सार्थक कार्यवाही करने की मांग की है ताकि समाज में सामाजिक भाईचारा, समरसता,सौहार्द बना रहे।

कल दिनांक 26 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत बाघ एवं राष्ट्रीय संरक्षक प्रो ए आर बंजारे की अगुआई में यह ज्ञापन दिया गया है जिसमें राष्ट्रीय महासचिव सुशील बंजारे, राष्ट्रीय प्रवक्ता पीला दाऊ चंद्रा, राष्ट्रीय विधिक सलाहकार श्याम लाल सांडे, प्रदेश प्रभारी अनाम दास जारकारे, जिला उपाध्यक्ष मणिकांत कुर्रे, जिला सहसचिव नोहर लाल सारथी, जिला प्रभारी राजेश कुमार साहु, जिला संरक्षक रामा शंकर साहू एवं सक्रिय सदस्य भुवनेश्वर कुमार शामिल रहे।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
