December 4, 2025

तहसील सरसीवां में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

IMG-20250929-WA0010

सरसीवां/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 29 सितंबर 2025 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान न्यायधीश जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर एवं तालुका विधिक सेवा समीति भटगांव के अध्यक्ष पुनीतराम गुरूपंच के नेतृत्व में कार्यदिवस दिनांक 29/09/2025 को स्थान तहसील परिसर सरसीवां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 1 जुलाई से 30 सितंबर तक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के बारे में शिविर एवं नालसा के नई योजनाओं जैसे 1 डान, 2 आशा, 3 जागृति, 4 संवाद, 5 साथी के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।

 

नालसा द्वारा संचालित वर्ष 2025 की विभिन्न योजनाएं:-01. नालसा जागृति योजना 2025 – ग्रामीण स्तर पर निशुल्क विधिक सहायता का प्रचार प्रसार करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करना, 2. नालसा डान योजना 2025 – नशीली पदार्थ के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है,3. नालसा संवाद योजना 2025 – समाज के कमजोर वर्मा को उनके कानूनी अधिकार और योजनाओं के बारे में जागरूक करना है खासकर आदिवासी विमुक्त जमीनी और जनजातीय को, 4. नालसा आवाज उठाओ योजना- यह योजना कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने और पीड़ितों को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता, 5. नालसा योजना – इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को मुक्त कानूनी सहायता प्रदान करना है, 6. नालसा साथी योजना – निराश्रित और अनाथ बच्चों को अपनी पहचान आधार कार्ड दिलवाने के लिए शुरुआत की गई है, 7. नालसा आशा योजना- यह मुख्य रूप से बाल विवाह की रोकथाम के लिए बनाई गई योजना है।नालसा टोल फ्री नंबर – 15100 इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, बाल श्रम निषेध,लोक अदालत में आपसी सहमति से राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण की जानकारी दी गई एवं राजस्व मामलो सबंधित विधिक जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई। जिसमे अधिवक्ता जीवनलाल,डगेश्वर खटकर, पी एल व्ही नरेश कुमार थाना भटगांव, पी एल व्ही कामदेव अनंत थाना सरसीवां एवं तहसील परिसर सरसीवां में उपस्थित पक्षकारगण व आम जनता शामिल रहे। यह विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम सफल रहा।

Recent posts