December 6, 2025

छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान प्रारंभ हुआ – तरुण खटकर।

IMG-20240723-WA0003

रायपुर / सारंगढ़ बिलाईगढ/ बलौदाबाजार 13 अक्टूबर 2025 । कांग्रेस नेता तरुण खटकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी का यह अभियान न केवल हमारे संगठन की संरचना को नया आयाम देगा, बल्कि यह हमारी पार्टी की जड़ों को और मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास‌ भी है। इन्होंने कहा कि AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) और PCC (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ एवं बलौदाबाजार भाटापारा जिलों के AICC पर्यवेक्षक के रुप डॉ नितिन राऊत पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार एवं PCC ने मोहम्मद अकबर पूर्व मंत्री छग, गुरुमुख सिंह होरा पूर्व विधायक, पूर्णानंद कोको पाड़ी पूर्व युकां प्रदेशाध्यक्ष जैसे वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है और वे 14 अक्टूबर से बलौदा बाजार- भाटापारा जिले का दौरा कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। उक्त नेतागण अपने अमूल्य समय और अथक प्रयास से इस संगठन की जड़ों को सींचा है और पार्टी को मजबूत बनाया है। इस समर्पण और योगदान के लिए कांग्रेस परिवार हृदय से आपका आभारी है।

संगठन सृजन अभियान के इस चरण में कांग्रेस को आपकी उसी ऊर्जा, लगन और निष्ठा की आवश्यकता है, जिसका प्रदर्शन आपने हमेशा अपनी पार्टी के जिम्मेदारियों को निभाते हुए किया है। श्री खटकर ने सभी से निवेदन किया कि आप सभी पूरी शक्ति और उत्साह से इस अभियान में शामिल हों और सही नेतृत्व के चयन के लिए पार्टी हित में पर्यवेक्षकों को अपनी भावनाएं से अवगत कराएं यह इसलिए कि बूथ से जिला स्तर तक संगठन की संरचना मजबूत हो ताकि आने वाले समय में हर चुनौतीयों का सामना हम सब एकजुटता से कर सकें।आपकी उपस्थिति और सक्रियता ही संगठन सृजन के लिए सबसे बडा सहयोग है। इन्होंने सब मिलकर इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाने और सभी जिलों में कांग्रेस के संगठन को और ऊँचा करने की अपील की है।

Recent posts