January 22, 2026

गगोरी के ग्रामीणों ने तत्काल सड़क निर्माण करने की मांग की, समय रहते सड़क नहीं बनेगी तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

IMG-20251012-WA0002

सरसीवां/ सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर 13 अक्टूबर 2025 । भिनोदा से गगोरी जाने वाली 3 किमी की सड़क की हालत एकदम जर्जर और दयनीय हो गई है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां से आवाग़मन करने वाले लोगों को 30 मिनट लग रहे हैं।इस मुख्य सड़क की हालत बेहद ही खराब है और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहा है ।

इस सड़क से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, गांव के लोगों को सरसीवां सारंगढ़ भटगांव आदि दिनचर्या के लिए आना जाना होता है। जहां गगोरी गांव से आते वक्त लोगों को एक से डेढ़ फीट तक के गड्ढों को पार करना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चे उबड़-खाबड़ सड़क में कई बार गिरकर चोटिल हो गए थे,हाथ पैर फैक्चर हो चुका है, घायल हो रहें हैं इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग अंजान बैठककर तमाशबीन बना हुआ है। गगोरी गांव से किसी की तबीयत खराब होने व अस्पताल ले जाने के लिए भिनोदी गांव तक लाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इस सड़क पर न साइकिल, न मोटर साइकिल चलाने लायक है और न पैदल चलने लायक है। जहां बीमार मरीज को अस्पताल लाते वक्त मरीज की जान तक चली जाती है। जबकि इस मार्ग में रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना रहता है।इस मार्ग का शासन प्रशासन द्वारा सुध नहीं लेने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है तथा इस सड़क को तत्काल बनाने की मांग की है, समय पर नहीं बनाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।इस मामले में गगोरी ग्राम पंचायत के सरपंच गजपति जांगड़े ने बताया कि मेरे द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर जनदर्शन में खराब सड़क व मरम्मत कार्य के लिए आवेदन दिया गया था फिर भी भिनोदा गांव से गगोरी जाने वाली खराब सड़क का मरम्मत कार्य आज पर्यंत शुरू नहीं हो पाया।

Recent posts