भीम आर्मी सारंगढ़ के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर सारंगढ़ में सौंपा ज्ञापन।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 29 अक्टूबर 2025, सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर । दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कार्यकर्ताओं ने किसानों की कई समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा । भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से पूरे जिला में एग्री स्टेक पंजीयन से किसानों को बड़ी समस्या हो रही है। किसानों की उपज न बिके इसके लिए राज्य सरकार ने यह पोर्टल पेश की है इस व्यवस्था से दलाल कैसे भी करके धान बेच लेगा। यदि एग्री स्टेक सफल नहीं हो रहा है तो इसमें किसानों का क्या दोष है। अगर जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ और उनके फसल उचित मूल्य में धान खरीदी नहीं हुआ तो किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जो किसान कर्ज में हैं उनका जीवन दूभर हो जाएगा इसके लिए भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी। भीम आर्मी ने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल में वारिसान धान पंजीयन (फौती नामांतरण प्रकरण) का कोई ऑप्शन नहीं है जिससे जिले में हजारों किसान धान बेचने से वंचित हो जाएंगे इसके लिए जिला प्रशासन सभी तहसीलदारों को आदेश जारी करें कि ऐसे मामलों की सूची बनाकर सोसायटियों में तहसीलदार कैरी फॉरवर्ड करें ताकि इस प्रकरण के किसानों के भी धान बिक सकेंगे।
भीम आर्मी ने जिला प्रशासन से तत्काल किसानों की समस्या का जल्द समाधान करें अन्यथा भीम आर्मी आगामी समय में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने पहुंचे भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश महासचिव अतिरिक्त बिलासपुर संभाग प्रभारी मनीन्दर सिंह आजाद के साथ पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष खगेश निराला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार वारे,राजेश भास्कर,ग्राम अध्यक्ष विक्रम जांगड़े, तथा बिलाईगढ़ क्षेत्र के अन्य किसान लोग उपस्थित रहे

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
